Janmashtami Rangoli Designs: कान्हा भी खुश होंगे ये खास 5 रंगोली डिजाइन देखकर, घर में आएगी पॉजिटिव एनर्जी

Janmashtami Rangoli Designs: जन्माष्टमी पर कान्हा के स्वागत में बनाएं ये खास 5 रंगोली डिजाइन जो न केवल घर की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाएंगे. मटकी-बांसुरी, मोर पंख, राधा-कृष्ण और फूलों से बनी रंगोली के आइडियाज जानें और अपने घर को त्योहार के रंगों से सजाएं.

By Sameer Oraon | August 13, 2025 6:12 PM

Janmashtami Rangoli Designs simple : जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास दिन पर मंदिरों, घरों और गलियों को फूल माला और लाइट से सजाया जाता है. लेकिन इस खास मौके पर अगर रंगोली न हो तो तो साजवट फीका लगने लगता है. कारण है इस पर्व में रंगोली का अपना विशेष महत्व होता है. क्योंकि यह न केवल घर की शोभा बढ़ाती है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है. यदि आप इस जन्माष्टमी अपने घर में आकर्षक और थीम बेस्ड रंगोली बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन रंगोली डिजाइनों के सुझाव लेकर आए हैं.

मटकी और बांसुरी डिजाइन

श्रीकृष्ण की पहचान उनकी मटकी और बांसुरी से होती है. पीले, नीले और हरे रंग का इस्तेमाल करके आप मटकी में दही और बांसुरी के साथ सुंदर डिजाइन बना सकते हैं.

Pic credit- chatgpt ai generated

Also Read: Janmashtami Mehndi Design: जन्माष्टमी पर मेहंदी लगाने का नहीं मिल रहा है समय, तो इन 5 आसान डिजाइन से सजाएं अपने हाथ 

मोर वाली रंगोली

मोर पंख भगवान कृष्ण का अभिन्न हिस्सा है. नीले और हरे रंग से बनी मोर पंख वाली रंगोली देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और त्योहार की शोभा बढ़ाती है.

Pic credit- meta ai generated

झूला थीम रंगोली

छोटे कृष्ण को झूले पर बैठे दिखाने वाली रंगोली डिजाइन बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आती है. क्योंकि इसमें हल्के और गहरे रंगों का कॉन्ट्रास्ट बहुत अच्छा प्रभाव डालता है.

Pic credit- chatgpt ai generated

राधा-कृष्ण सिलुएट डिजाइन

कृष्ण और राधा की सिलुएट (परछाई) वाली रंगोली आजकल काफी ट्रेंड में है. इसे फ्लोरल पैटर्न के साथ सजाकर और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.

Pic credit- meta ai generated

फूलों से बनी रंगोली

गुलाब, और गेंदे के फूलों से बनी रंगोली प्राकृतिक खुशबू और रंग दोनों देती है. यह न सिर्फ देखने में सुंदर लगती है बल्कि इसमें मेहनत भी कम है. अगर आप कम समय कम है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके अलावा रंगोली के चारों तरफ फूलों से सजा हो और बीच में भगवान कृष्ण की तस्वीर हो तो यह और भी सुंदर लगेगा.

Pic credit- meta ai generated

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

अगर आप रंगोली को और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप हर डिजाइन में फूल और चावल के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि डिजाइन बनाते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें कि आपकी रंगोली में रंगों का संयोजन और पैटर्न का संतुलन सही तरीके से हुआ हो नहीं तो डिजाइन खराब लगेगी.

Also Read: Janmashtami Unique Decoration Idea: इस जन्माष्टमी घर को बनाएं नंदलाल का धाम, जानें सजावट के 8 अनोखे तरीके