Janmashtami Baby Names 2025: जन्माष्टमी के दिन जन्मे बच्चों के लिए सबसे खास और शुभ नाम, तुरंत देखें

Janmashtami Baby Names 2025: अगर आपका बच्चा जन्माष्टमी के दिन पैदा हुआ है, तो उसे रखें सबसे शुभ और दिव्य नाम. इस लिस्ट में हमने 2025 के ट्रेंडिंग और पारंपरिक दोनों तरह के नाम शामिल किए हैं. जिन्हें देखकर आप अपने बच्चे के लिए परफेक्ट नाम चुन सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | August 16, 2025 11:31 AM

Janmashtami Baby Names 2025: जन्माष्टमी का पर्व सिर्फ भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी ही नहीं मनाता. बल्कि उन बच्चों के लिए भी विशेष महत्व रखता है जो इसी दिन जन्म लेते हैं. ऐसे नन्हे कृष्ण या कृष्णा को सही नाम देना परिवार के लिए एक बहुत ही खास पल होता है. नाम केवल पहचान नहीं, बल्कि बच्चे के भविष्य और व्यक्तित्व पर भी गहरा असर डालता है. अगर आपका बच्चा जन्माष्टमी के दिन पैदा हुआ है, तो उसे रखें सबसे शुभ और दिव्य नाम. इस लिस्ट में हमने 2025 के ट्रेंडिंग और पारंपरिक दोनों तरह के नाम शामिल किए हैं. जिन्हें देखकर आप अपने बच्चे के लिए परफेक्ट नाम चुन सकते हैं.

Janmashtami Baby Names 2025: लड़कों के नाम

  1. कृष्ण (Krishna) – भगवान कृष्ण का नाम, प्यार और बुद्धि का प्रतीक
  2. माधव (Madhav) – भगवान कृष्ण का एक नाम, सुख और शांति लाने वाला
  3. विनायक (Vinayak) – सफलता और समृद्धि का सूचक
  4. श्याम (Shyam) – कृष्ण की पहचान, सौंदर्य और आकर्षण का प्रतीक
  5. गोविंद (Govind) – जीवन में खुशियां और आशीर्वाद लाने वाला
  6. नीलकंठ (Neelkanth) – शक्ति और शांति का प्रतीक
  7. बालकृष्ण (Bal Krishna) – छोटे कृष्ण का नाम, मासूमियत और उल्लास का प्रतीक
  8. कन्हैया (Kanhaiya) – प्यारे और प्रिय कृष्ण का नाम
  9. मुरारी (Murari) – राक्षुओं का नाश करने वाले भगवान कृष्ण का नाम
  10. वासुदेव (Vasudev) – भगवान कृष्ण के पिता का नाम, संस्कार और शक्ति का प्रतीक

Janmashtami Baby Names 2025: लड़कियों के नाम

  1. राधिका (Radhika) – राधा का नाम, भक्ति और स्नेह का प्रतीक
  2. कृष्णा (Krishnaa) – कृष्णा के साथ जुड़ा नाम, दिव्यता और सौंदर्य लाता है
  3. राधा (Radha) – प्रेम और समर्पण की देवी का नाम
  4. माधवी (Madhavi) – माधुर्य और मिठास का प्रतीक
  5. श्यामली (Shyamali) – सुंदर और शांत, कृष्ण की छवि की तरह
  6. गोमती (Gomati) – पवित्र और पुण्य की प्रतीक
  7. कनकली (Kanakali) – नन्ही और प्यारी बच्ची के लिए शुभ नाम
  8. मुरारीश्री (Murarishri) – भगवान कृष्ण से जुड़ा नाम, आशीर्वाद देने वाला
  9. वृषाली (Vrushali) – शुभ और समृद्धि लाने वाला नाम
  10. माधुरी (Madhuri) – मधुर और आकर्षक, नाम में मिठास लाने वाला

ये भी पढ़ें: Janmashtami Wishes 2025: कृष्ण के जन्म से……..जन्माष्टमी पर भेजें दिल से निकले खास शुभकामनाएं, यहां देखें टॉप विशेज

ये भी पढ़ें: Janmashtami Laddu Gopal Decoration: अपने घर में सजाएं लड्डू गोपाल को ऐसे, जो हर नजर को मोहित कर दे

ये भी पढ़ें: Peacock Rangoli Designs: जन्माष्टमी पर बनाएं खूबसूरत मोर वाली रंगोली, देखें टॉप और ट्रेंडिंग डिजाइंस

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है