How To Remove Insects From Spinach And Cabbage: अब नहीं मिलेगा एक भी छिपा कीड़ा! अपनाइए पालक और गोभी साफ करने के आसान घरेलू तरीके

How To Remove Insects From Spinach And Cabbage: पोषण से भरपूर होती हैं, लेकिन इनमें अक्सर छिपे हुए कीड़े पाए जाते हैं, जो सीधे नज़र नहीं आते. ये कीड़े पत्तियों की परतों और सिलवटों में छिपे रहते हैं और यदि सही तरीके से सफाई न की जाए तो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए सब्ज़ियों को पकाने से पहले उन्हें सही तरीके से साफ करना बेहद ज़रूरी है.

By Prerna | January 9, 2026 4:19 PM

How To Remove Insects From Spinach And Cabbage: पालक और गोभी जैसी हरी पत्तेदार सब्ज़ियां हमारे रोज़मर्रा के भोजन का अहम हिस्सा हैं. ये सब्ज़ियां पोषण से भरपूर होती हैं, लेकिन इनमें अक्सर छिपे हुए कीड़े पाए जाते हैं, जो सीधे नज़र नहीं आते. ये कीड़े पत्तियों की परतों और सिलवटों में छिपे रहते हैं और यदि सही तरीके से सफाई न की जाए तो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए सब्ज़ियों को पकाने से पहले उन्हें सही तरीके से साफ करना बेहद ज़रूरी है. इस आर्टिकल  में हम पालक और गोभी में छिपे कीड़ों का सुरक्षित, आसान और घरेलू तरीके से सफाया करने के उपाय बताएंगे, जिससे आपकी सब्ज़ियां पूरी तरह स्वच्छ होंगी और भोजन स्वादिष्ट व सुरक्षित बनेगा.

पालक और गोभी में कीड़े क्यों लगते हैं?

  • पत्तियों की बनावट मुलायम और परतदार होती है
  • नमी ज़्यादा होने से कीड़े जल्दी पनपते हैं
  • खेतों में कीटनाशकों के बावजूद कुछ कीड़े रह जाते हैं

पालक और गोभी से कीड़े हटाने के आसान घरेलू तरीके

नमक वाले पानी से सफाई

एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी लें.  उसमें 1–2 चम्मच नमक डालें.  पालक या गोभी को 10–15 मिनट के लिए इसमें भिगो दें. कीड़े अपने आप बाहर निकल आते हैं.

सिरके का पानी

एक लीटर पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं. सब्ज़ियों को 10 मिनट तक डुबोकर रखें.  फिर साफ पानी से धो लें.

हल्दी वाला पानी

पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं.  पालक या गोभी को 5–10 मिनट डुबोएं. यह बैक्टीरिया और कीड़ों दोनों को हटाने में मदद करता है.

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

एक लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें.  सब्ज़ियों को 10 मिनट भिगोकर रखें.  फिर अच्छे से धो लें.

पत्तियों को अलग-अलग धोना

गोभी की परतें अलग करें.  पालक की डंडियां हटाकर पत्ते अलग करें.  फिर हर पत्ती को बहते पानी में अच्छी तरह धोएं.

यह भी पढ़ें: Spinach Puree: पालक प्युरी बनाते समय याद रखें ये बातें वरना पालक के रेशे कर सकते है पुरी डिश खराब

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: गोभी में छिपे कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये देसी और असरदार तरीके