3 Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: इन तरीकों से करें ऐलोवेरा को स्टोर हफ्तों तक रहेगा फ्रेश

एलोवेरा जेल को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं? जानें 3 आसान तरीके जिनसे आपका जेल न तो पीला होगा और न ही उस पर फफूंदी लगेगी.

By Pratishtha Pawar | September 14, 2025 1:32 PM

3 Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो न केवल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसका जेल कई घरेलू उपचारों में भी काम आता है. लेकिन कई बार एलोवेरा जेल को स्टोर करना मुश्किल हो जाता है. कई लोग शिकायत करते हैं कि कुछ दिनों बाद जेल का रंग पीला हो जाता है या उस पर फफूंदी लग जाती है. अगर आप भी एलोवेरा जेल लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 3 आसान तरीके लेकर आए हैं.

Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: लंबे समय तक ऐलोवेरा जेल स्टोर करने के उपाय

3 easy ways to preserve aloe vera gel

1. फ्रिज में स्टोर करें

सबसे आसान और कारगर तरीका है एलोवेरा जेल को फ्रिज में रखना. ताज़ा जेल को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें. यह जेल को लगभग 1-2 हफ्ते तक ताज़ा बनाए रखता है. फ्रिज में रखने से जेल का रंग और गुणधर्म लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं.

How to Preserve Aloe vera Gel at Home: ऐलोवेरा जेल रहेगा ताजा इन तरीकों से करें स्टोर

3 easy ways to preserve aloe vera gel: इन तरीकों से करें ऐलोवेरा को स्टोर हफ्तों तक रहेगा फ्रेश 3

2. नारियल तेल या विटामिन ई के साथ मिलाएं

अगर आप जेल को और लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं, तो ताज़ा जेल में थोड़ा नारियल तेल या विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. यह प्राकृतिक प्रिज़र्वेटिव का काम करता है और जेल पर फफूंदी नहीं लगने देता. इस मिश्रण को भी एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. इस तरह का जेल लगभग 1 महीना तक सुरक्षित रहता है.

3. फ्रीज करके रखें

अगर आप लंबे समय तक जेल को स्टोर करना चाहते हैं, तो इसे फ्रीज करना सबसे बेहतर तरीका है. ताज़ा जेल को बर्फ के ट्रे में डालकर फ्रीज कर दें. जब जरूरत हो, तो थोड़ी मात्रा निकाल कर इस्तेमाल करें. फ्रीज़ किया हुआ जेल 6 महीने तक भी सुरक्षित रहता है और इसका प्राकृतिक गुणधर्म भी बरकरार रहता है.

एलोवेरा जेल का सही स्टोरेज इसे ताज़ा और उपयोगी बनाए रखता है. फ्रिज में या फ्रीजर में रखने के अलावा हमेशा साफ और सूखे बर्तन का उपयोग करें, ताकि जेल में बैक्टीरिया या फफूंदी न लगे.

एलोवेरा जेल को घर पर स्टोर करना मुश्किल नहीं है. बस सही तरीके अपनाएं – फ्रिज में स्टोर करना, नारियल तेल/विटामिन ई मिलाना, या फ्रीज करना – और आपका जेल लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा.

Also Read: Benefits of Aloe vera Gel: हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है एलोवेरा जेल

Also Read: Tea Rinse for Hair Growth: बालों की ग्रोथ और नेचुरल शाइन लिए बेहद फायदेमंद है चाय वाला पानी इस तरह करें इस्तेमाल

Also Read: Coconut Benefits: खाली पेट नारियल खाने से शरीर को मिलते है कई फायदे