Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: सरगी की थाली में ऐड करें एनर्जी से भरपूर आइटम्स, दिनभर ना होगी थकान न ही कमजोरी

Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: दिन भर के व्रत के लिए महिलाएं कई सरगी की थाली में कुछ भी रख लेती हैं, उन्हें सही चीजें मालूम नहीं होती है कि क्या खाने से उन्हें दिक्कत नहीं होगी. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सरगी की थाली में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.

By Prerna | October 7, 2025 3:52 PM

Karwa Chauth Special Sargi ki Thali: करवा चौथ हर महिला के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन वो अपने पति की लंबे आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में वो लोग शाम में चांद को देख कर अपना व्रत खोलती हैं. इसक साथ ही करवा चौथ में एक यह भी नियम होता है कि सुबह सूरज के निकलने से पहले वो सरगी करती हैं. दिनभर के व्रत के लिए महिलाएं कई सरगी की थाली में कुछ भी रख लेती हैं, उन्हें सही चीजें मालूम नहीं होती है कि क्या खाने से उन्हें दिक्कत नहीं होगी. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सरगी की थाली में कौन-कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए जिससे दिन भर कमजोरी नहीं लगेगी. 

सरगी की थाली क्या और क्यों जरूरी होती है?

सारगी वह पहला भोजन है जो व्रत रखने से पहले सुबह लिया जाता है. यह व्रती को पूरे दिन ऊर्जा देने और कमजोरी रोकने में मदद करता है.

सरगी की थाली में क्या नहीं रखना चाहिए?

सरगी की थाली में बहुत ज्यादा भारी चीजों को नहीं रखना चाहिए. 
तेल और तली हुई चीज़ें – इससे पेट भारी हो जाता है और दिनभर कमजोरी महसूस हो सकती है.
अत्यधिक मिर्च मसाले वाले व्यंजन – पेट में जलन और असहजता पैदा कर सकते हैं.
ज्यादा मीठा या जंक फूड – शॉर्ट टर्म एनर्जी तो मिलता है, लेकिन जल्दी थकान होती है.
सोडा और कोल्ड ड्रिंक – पानी की कमी और डिहाइड्रेशन बढ़ा सकते हैं.
अत्यधिक नमक या अचार – शरीर में पानी की कमी और बेचैनी पैदा कर सकते हैं.

सरगी की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए?

सरगी की थाली मेंजरूर से रखें ये चीजें. 
फल और सूखे मेवे – जैसे केला, खजूर, बादाम, काजू
दूध या दही – प्रोटीन और कैल्शियम के लिए
फुल कदस नारियल या हल्का हलवा – ऊर्जा देने के लिए
साबुत अनाज या हल्का उपमा – लंबी अवधि तक पेट भरा रखने के लिए

सरगी की थाली हल्की या भारी होनी चाहिए?

सारगी हल्की लेकिन पौष्टिक होनी चाहिए. ज्यादा भारी भोजन पेट को भारी कर देता है और दिनभर थकान बढ़ा सकता है.

व्रत के समय में पानी की कमी को कैसे पूरा किया जा सकता है?

सरगी करते समय यह ध्यान में रखना चाहिए की पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी पीएं. इसके अलावा ऊर्जा के लिए खजूर और सूखे मेवे छोटे अंतराल में खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special Nail Art Design: करवा चौथ पर ट्राय करें ये खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन, हाथों की रौनक बढ़ा देंगे ये स्टाइलिश लुक

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Couple Special Dinner Ideas: व्रत के बाद कपल्स के लिए स्पेशल डिनर मेन्यू, जो बनाए इस पल को यादगार

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Recipes for Working Women: वर्किंग महिलाओं के लिए हेल्दी और क्विक करवा चौथ रेसिपीज