How To Make Living Room Festive Ready: दिवाली की रौनक बढ़ाएं, इस तरीके से लिविंग रूम को सजाएं

How To Make Living Room Festive Ready: त्योहार के टाइम पर पूरे घर को साफ किया जाता है और सजाया जाता है. दिवाली के त्योहार के लिए आप भी लिविंग रूम को सजाने के लिए इन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | October 15, 2025 11:36 AM

How To Make Living Room Festive Ready: लिविंग रूम घर एक जरूरी हिस्सा है. जब मेहमान घर में आते हैं तो सबसे पहले इस रूम में ही बैठते हैं. त्योहार के टाइम पर मेहमान जब घर पर आते हैं और अगर आपका रूम अच्छे से सजा हुआ होता है तो ये बात उन्हें इंप्रेस कर देती है. अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है ऐसे में आप भी लिविंग रूम को सजाने की सोच रहे होंगे. आप दिवाली पर इन डेकोरेशन आइडियाज का इस्तेमाल कर लिविंग रूम को त्योहार के लिए रेडी कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं लिविंग रूम को कैसे सजा सकते हैं?

कार्पेट से फ्लोर को कैसे करें डेकोरेट?

Carpet in living room ( ai image)

आप लिविंग रूम को डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले सुंदर कार्पेट डिजाइन का इस्तेमाल करें. सोफा एरिया या लिविंग रूम के बीच में कार्पेट को बिछाएं. ये आपके लिविंग रूम की खूबसूरती और बढ़ा देगा. 

फर्नीचर से कैसे सजाएं?

Furniture in living room ( ai image)

आप दिवाली के त्योहार पर लिविंग रूम को सजाने की सोच रहे हैं तो आप कुछ पुराने फर्नीचर को हटाकर नए फर्नीचर को रख सकते हैं जिससे रूम अच्छा और खुला नजर आए. आप सुंदर डिजाइन का सोफा और टेबल से रूम को सजा सकते हैं.

मिरर डेकोरेशन का इस्तेमाल कैसे करें?

Mirror decoration ( ai image)

रूम में मिरर डालने से रूम का लुक बेहद शानदार नजर आता है. गोल्डन फ्रेम वाले मिरर को आप त्योहार में लगा सकते हैं.

दरवाजे को कैसे सजाएं?

Door decoration ( ai image)

आप दरवाजे को सुंदर से सजा सकते हैं. आप इसके लिए फूल की माला को दरवाजे के दोनों साइड या दरवाजे के ऊपर लटका सकते हैं. आप मोती के माले से पूरे दरवाजे को सजा सकते हैं. 

हैंडमेड डेकोरेशन से कैसे करें डेकोरेट?

Hand made decoration ( ai image)

आप रूम के डेकोरेशन में खुद से बनाए हुए वाॅल हैंगिंग, पेंटिंग को लगाएं. आप छोटे क्लिप की मदद से लाइट्स के साथ फोटो और पिक्चर्स भी दीवार पर लटका सकते हैं. पुराने कांच के जार या बोतल को कलर करें और इसे आप ग्लिटर से सजाएं. इसमें आप कैंडल डालकर रूम को सजा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Balcony Decoration For Diwali: दिवाली पर बालकनी की डेकोरेशन देख ठहर जाएगी सब की नजरें, इन तरीकों से सजाएं

यह भी पढ़ें- Bathroom Cleaning Tips For Diwali: बाथरूम को बनाएं साफ-सुथरा, दिवाली सफाई के लिए अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स