Gur Ki Sev Recipe: गुड़ और बेसन से बनाएं एमपी की फेमस रेसिपी – गुड़ की सेव
Gur Ki Sev Recipe: गुड़ की सेव रेसिपी सर्दियों में खाने के लिए एक हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक है. बेसन और गुड़ से बनी यह कुरकुरी सेव एनर्जी बढ़ाने के साथ इम्यूनिटी भी मजबूत करती है.
Gur Ki Sev Recipe: सर्दियां आते ही गुड़ से बनी चीज़ों का सेवन बढ़ जाता है. गुड़ शरीर को ऊर्जा देता है, खून बढ़ाता है और इम्यूनिटी मजबूत करता है. इसी वजह से आजकल सोशल मीडिया पर Gur Ki Sev खूब ट्रेंड में है. बेसन और गुड़ से तैयार यह मीठी सेव राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में खास तौर पर बनाई जाती है. कुरकुरी होने के साथ-साथ इसमें गुड़ की मिठास हर बाइट में घुल जाती है. यह स्नैक घर पर आसानी से बनाई जा सकती है.
गुड़ की सेव कैसे बनाएं? (How to make Gur Ki Sev at Home)
सामग्री (Gud ki Sev Recipe Ingredients)
- बेसन – 2 कप
- गुड़ – 1 कप
- घी – 2 बड़े चम्मच
- अजवाइन – ½ छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
- तेल – तलने के लिए
Gur Ki Sev Recipe: गुड़ की सेव बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले एक पैन में थोड़ा पानी गर्म करें और उसमें गुड़ डालकर पिघला लें. गैस बंद कर इसे ठंडा होने दें.
- एक बाउल में बेसन, अजवाइन, घी और नमक मिलाएं.
- अब गुड़ की चाशनी को थोड़ा-थोड़ा डालते हुए सॉफ्ट आटा गूंथ लें.
- सेव बनाने वाली मशीन में आटा भरें.
- एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और धीमी आँच पर सेव को गोल-गोल घुमाते हुए तलें.
- सुनहरी और कुरकुरी होने पर निकालकर ठंडा होने दें.
- एयरटाइट कंटेनर में भरकर 10–15 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.
Also Read: Gud Ka Daliya Recipe: सर्दियों में सेहत का रखना है ख्याल तो खाएं ऊर्जा से भरपूर मीठा गुड़ का दलिया
