How To Make Diwali Special: शादी के बाद पहली दिवाली को बनाएं स्पेशल, प्यार और खुशियों से बनाएं यादगार

How To Make Diwali Special: आपकी भी शादी के बाद ये पहली दिवाली है तो आप इसे और स्पेशल बनाने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ आइडियाज जो दिवाली को स्पेशल बना देंगे.

By Sweta Vaidya | October 16, 2025 11:39 AM

How To Make Diwali Special: शादी के बंधन में बंधना किसी भी व्यक्ति के लिए एक खास अनुभव होता है. शादी के बाद किसी भी त्योहार को साथ में पहली बार मानना बहुत ही स्पेशल होता है. अक्सर लोग और दिनों में काम में बिजी रहते हैं और त्योहार एक अच्छा मौका होता है साथ में टाइम बिताने का. नई शादी के बाद नए परिवार के साथ दिवाली को सेलिब्रेट करना बिल्कुल ही नया और खास एक्सपीरिएंस होता है. अगर आपकी भी नई शादी हुई है और ये आपकी पहली दिवाली है तो आप इसे खास बनाने के लिए कुछ आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आइडियाज.

साथ में दिवाली की तैयारी कैसे करें?

दिवाली के त्योहार में तैयारियों की लिस्ट काफी लंबी होती है. पूरे घर की सफाई से लेकर डेकोरेशन तक इसमें शामिल होता है. आप पार्टनर और परिवार के लोगों के साथ मिलकर दिवाली की तैयारी करें. साथ में बैठकर हाथ से डेकोरेशन की चीजों को बनाएं. आप परिवार वालों के साथ मिलकर दिवाली की मिठाई तैयार करें.

सरप्राइज कैसे दें?

आप अपने पार्टनर को दिवाली पर सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं. आप अपने हाथों से कुछ क्रिएटिव गिफ्ट तैयार कर सकते हैं या कुछ खरीद कर दे सकते हैं. इस मौके पर आप वाइफ को पायल या इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने पति को कस्टमाइज्ड किया गया सिल्वर ब्रेसलेट गिफ्ट करें.

एक-दूसरे के फैमिली और दोस्तों को कैसे करें सरप्राइज?

आपकी पहली दिवाली पर फैमिली के लोगों को दिवाली गिफ्ट्स दें. आप अपनी और पार्टनर की फैमिली के लिए छोटी सी दिवाली पार्टी को प्लान करें. ये एक अच्छा मौका होता है सब के साथ टाइम बिताने का और दिवाली को यादगार बनाने का. आप दोस्तों के साथ भी एक गेट-टुगेदर को प्लान कर सकते हैं.

साथ में टाइम कैसे बिताएं?

दिवाली के मौके पर साथ में टाइम बिताना चाहते हैं तो आप रात में स्पेशल डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. घर पर ही टेबल सेट करें. सॉफ्ट म्यूजिक और मोमबत्तियों से डिनर टेबल को सजाएं. साथ बैठकर बातें करें और खाना एन्जॉय करें. 

दिवाली को यादगार कैसे बनाएं?

आप दिवाली को यादगार बनाने के लिए दिवाली कि तैयारी करते हुए, घर को डेकोरेट करते हुए फोटो ले सकते हैं. आप दिवाली पर तैयार होकर सब के साथ फोटो लें. आप पार्टनर के साथ भी फोटो जरूर लें.

यह भी पढ़ें- Diwali Decoration: साफ सफाई के बाद घर सजाने की टेंशन को करें दूर, दिवाली डेकोरेशन के लिए इन यूनिक आइडियाज का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

यह भी पढ़ें- Rangoli Design For Diwali: ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइनों से सजाएं घर का हर कोना, यहां देखें दिवाली स्पेशल बेस्ट रंगोली डिजाइन