How To Make Perfect Coffee Without Machine: बिना मशीन के घर पर बनाएं कैफे स्टाइल कॉफी, जानिए बेस्ट ट्रिक्स 

How To Make Perfect Coffee Without Machine: घर पर बनी कॉफी में अक्सर कैफे जैसा स्वाद और फोम नहीं आता है. इस आर्टिकल में हम आपको बिना मशीन के कैफे स्टाइल कॉफी बनाने की टिप्स बताएंगे.

By Priya Gupta | October 7, 2025 12:11 PM

How To Make Perfect Coffee Without Machine: सुबह उठकर चाय या कॉफी पीना अधिकतर लोगों को बहुत पसंद होता है. कई लोग चाय के शौकीन होते है तो कई कॉफी. ऐसे में घर में बनी कॉफी में कभी-कभी वो स्वाद नहीं आ पाता जो कैफे में बनी कॉफी में आता है. घर पर बनी कॉफी में हम अच्छे से फोम नहीं ला पाते हैं, साथ ही इसका टेस्ट भी कभी-कभी कड़वा हो जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको घर पर कैफे स्टाइल परफेक्ट कॉफी बनाने की बेस्ट टिप्स बताएंगे. 

बिना मशीन के कॉफी के लिए फोम कैसे बनाएं?

परफेक्ट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप या बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 1-2 चम्मच चीनी और 2 चम्मच पानी डालें. अब इसे चम्मच या फोर्क की मदद से 3–5 मिनट अच्छे से फोम बनने तक फेंट लें. कॉफी बनाने के लिए फोम बनकर तैयार है. 

How to make foam for coffee

कॉफी बनाने के लिए दूध को कैसे तैयार करें?

1 बड़ा कप दूध को धीमी आंच पर गर्म करें. इसे अच्छे से उबाल लें जिससे कॉफी में क्रीमी टेस्ट आए. उबले हुए दूध को तैयार हुए कॉफी के फोम में ऊपर से डालें. ये टिप्स परफेक्ट कॉफी बनाने के लिए बेस्ट है. 

How to prepare milk for making coffee

यह भी पढ़ें- Black Coffee Recipe: अपनी सुबह की शुरुआत करें एक कप ब्लैक कॉफी से, मूड रहेगा दिनभर फ्रेश

यह भी पढ़ें- Ginger Tea Recipe: दिनभर की थकान का परफेक्ट इलाज, जानिए अदरक वाली चाय की आसान रेसिपी

स्ट्रॉन्ग या लाइट कॉफी के टेस्ट कैसे कंट्रोल करें?

स्ट्रॉन्ग कॉफी बनाने के लिए कॉफी पाउडर ज्यादा डालें और दूध कम करें. लाइट कॉफी बनाने के लिए कॉफी पाउडर कम और दूध थोड़ा ज्यादा डालें. 

बिना मशीन के कॉफी बनाने में कितना समय लगता है?

बिना मशीन कॉफी का फोम बनाने में 5 मिनट लगता है. कैफे-स्टाइल परफेक्ट कॉफी लगभग 8 मिनट में बनकर तैयार हो जाती हैं. 

कॉफी पर डिजाइन कैसे बनाएं?

कॉफी फोम के ऊपर आप चॉकलेट सिरप या कोको पाउडर से अपने पसंद का डिजाइन बना सकते हैं जैसे हार्ट शेप, अपना नाम का पहला अक्षर और भी कई सारे. इसके अलावा, आप दूध को गिलास में करके कॉफी मग में डालकर भी डिजाइन बना सकते हैं.

How to make design on coffee

यह भी पढ़ें- Masala Chai Recipe: चाय के दीवाने हो जाएंगे खुश, घर पर इस तरह बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मसाला चाय