How To Grow kachchi Haldi: कच्ची हल्दी घर पर उगाना हुआ आसान, जानें गमले में लगाने का सही तरीका 

How To Grow kachchi Haldi: आमतौर पर हम हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर घर पर ताज़ा और केमिकल-फ्री कच्ची हल्दी उगाई जाए तो यह और भी ज्यादा पौष्टिक और लाभकारी होती है. हल्दी का पौधा देखभाल में आसान है और इसे छोटे से गमले, बालकनी या घर के बगीचे में बहुत आराम से उगाया जा सकता है.

By Prerna | November 25, 2025 8:30 AM

How To Grow kachchi Haldi: कच्ची हल्दी भारतीय रसोई का एक ऐसा खजाना है, जिसका उपयोग न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में होता है, बल्कि सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए भी यह बेहद फायदेमंद मानी जाती है. आमतौर पर हम हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर घर पर ताज़ा और केमिकल-फ्री कच्ची हल्दी उगाई जाए तो यह और भी ज्यादा पौष्टिक और लाभकारी होती है. हल्दी का पौधा देखभाल में आसान है और इसे छोटे से गमले, बालकनी या घर के बगीचे में बहुत आराम से उगाया जा सकता है. यह न सिर्फ आपके खाने के स्वाद को बढ़ाएगी, बल्कि घर के गार्डन में हरियाली और ताजगी भी जोड़ेगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने घर के छोटे से बगीचे में हल्दी को उगा सकते हैं. 

क्या घर पर कच्ची हल्दी उगाई जा सकती है?

हां, बिल्कुल आप बालकनी, छत या छोटे गार्डन में भी आसानी से हल्दी उगा सकते हैं. इसे बहुत ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती.

कच्ची हल्दी को उगाने के लिए कौन सा मौसम सही रहता है?

हल्दी उगाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों की शुरुआत अप्रैल–जून है, जब तापमान 25–35°C के आसपास हो.

हल्दी के लिए कौन सी मिट्टी सबसे सही रहती है?

हल्दी उगाने के लिए सबसे बढ़िया हल्की, भुरभुरी और पानी निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी रहती है.

घर में हल्दी लगाने के लिए क्या बाजार से कच्ची हल्दी ले सकते हैं?

 हां, आप बाजार की ताज़ा कच्ची हल्दी की गांठें भी लगा सकते हैं. बस ध्यान रखें कि उन पर छोटे-छोटे “आंख” या कलियां दिख रही हों.

हल्दी कैसे लगाई जाती है?

  • हल्दी की गांठ को 2–3 छोटे टुकड़ों में काटें.
  • हर टुकड़े में 1–2 कलियां जरूर हों.
  • गमले में 2–3 इंच गहराई पर हल्दी को दबाएं.
  • ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर पानी दें.

अगर गमले में हल्दी उगा रहे हैं तो कितना बड़ा गमला होन चाहिए?

हल्दी उगाने के लिए कम से कम 12–14 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें. इससे हल्दी की गांठें फैलकर बढ़ती हैं.

यह भी पढ़ें: How To Grow Stevia Plant: डाइट में मीठा चाहिए? घर पर उगाएं स्टीविया के पत्ते और पाएं नेचुरल शुगर का स्वाद

हल्दी में पानी कैसे दें?

  • मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें.
  • बहुत ज्यादा पानी देने से गांठें सड़ सकती हैं.
  • गर्मियों में हर 2–3 दिन में पानी दें, सर्दियों में कम.

हल्दी की फसल कब तैयार होती है?

हल्दी को पूरा तैयार होने में 7–9 महीने लगते हैं. जब पत्तियां पीली पड़ने और सुखने लगें, तब हल्दी खोदकर निकालें.

क्या हल्दी के पौधों में कीड़े लगते हैं?

आमतौर पर नहीं. लेकिन कभी-कभी फंगस हो सकती है. इसके लिए नीम ऑयल स्प्रे महीने में 2 बार करें.

यह भी पढ़ें: How To Grow Brahma Kamal: ब्रह्मकमल पौधा घर में कैसे लगाएं, जानिए मिट्टी, पानी और धूप का सही तरीका

यह भी पढ़ें: Gamle Men Kesar Kaise Ugaye: अब घर पर उगाएं ‘कश्मीर का सोना’, जानिए गमले में केसर उगाने का आसान तरीका