How To Grow Banana Tree: बिना ज्यादा मेहनत के घर पर लगाएं केला का पौधा, जानिए सही देखभाल और मौसम

How To Grow Banana Tree: आज के समय में लोग ताजा और स्वस्थ फल खाना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में केला का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं.

By Priya Gupta | July 2, 2025 1:04 PM

How To Grow Banana Tree: आजकल ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वो ताजा और सेहतमंद फल खाएं. इसी वजह से लोग अपने घर के बगीचे या छत पर तरह-तरह के पौधे लगाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा फल लगाने का सोच रहे हैं,  तो केला सबसे ज्यादा सेहतमंद और बढ़िया ऑप्शन है. केला एक ऐसा फल है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसका पेड़ लगाना बहुत आसान है। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और थोड़ी-सी मेहनत से आप अपने घर पर ही केले उगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस लेख में केले का पौधा कैसे लगाया जाए, उसकी देखभाल कैसे करें और उसमें फल कब लगते हैं. 

सही जगह और मौसम का चुनाव 

Bananas fresh
  • केला एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जिसे गर्मी, नमी और भरपूर धूप चाहिए होता है. इसके लिए आप ऐसी जगह का चयन करें जहां कम से कम 7 से 8 घंटे अच्छे से धूप मिले. ध्यान रहें, ठंडी जगहों पर केला का पौधा अच्छे से नहीं बढ़ता.
  • मार्च से जुलाई का समय केला लगाने के लिए अच्छा होता है. 

ये भी पढ़ें: How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय 

पौधे के लिए मिट्टी की तैयारी 

केले को लगाने के लिए दोमट मिट्टी (loamy soil) सबसे ज्यादा अच्छी होती हैं. इसके लिए आपको मिट्टी में गोबर की खाद, और थोड़ा रेत मिलाकर उसे हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर बना सकते हैं. 

केला का पौधा कैसे लगाएं?

इसके लिए आप जमीन में या गमले में लगभग 2 फीट गहरा और चौड़ा गड्ढा बनाएं. फिर नीचे थोड़ी खाद डालें और मिट्टी मिलाएं. पौधे को सीधा खड़ा करके मिट्टी से ढक दें. 

पौधे से कब आएंगे केले?

How to grow banana tree: बिना ज्यादा मेहनत के घर पर लगाएं केला का पौधा, जानिए सही देखभाल और मौसम 3
  • केला लगाने के 9 से 12 महीने में फूल आने लगते हैं. 
  • फूल आने के बाद इसे लगभग 2 से 3 महीने में फल तैयार हो जाते हैं.
  • जब केले का गुच्छा हरा से हल्का पीला दिखने लगे तो इसे आप काट सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Money Plant In Water: बालकनी को बनाना है सुंदर, इस तरह पानी में लगाएं मनी प्लांट

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नींबू का पौधा घर के बाहर लगाने से पहले हो जाइए सावधान, जानिए इसके शुभ और अशुभ संकेत