Steel Pan Cleaning Tips: स्टील पैन में जम गए हैं तेल और मसालों के दाग, तो इन आसान नुस्खों से मिनटों में करें सफाई
Steel Pan Cleaning Tips: रोजाना इस्तेमाल होने वाले स्टील के पैन पर तेल और मसालों के दाग जम गए हैं और इसे साफ करने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं? तो यहां बताए गए इजी क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप अपने पैन को कुछ ही मिनटों में फिर से चमकदार बना सकते हैं.
Steel Pan Cleaning Tips: हमारी रसोई में सबसे ज्यादा स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होता है. रोजाना घर पर स्टील के पैन में ही खाना बनाया जाता है. कई बार इसे अच्छे से साफ न किया जाए तो तेल और मसालों के जिद्दी दाग इसमें चिपक जाते हैं जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप अपने पैन को साफ करने के लिए सफाई टिप्स ढुंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां दिए गए कुछ आसान तरीकों से आप आसानी से सफाई कर सकते हैं जिससे पैन की खोई हुई चमक भी लौट जाएगी.
स्टील पैन को साफ कैसे करें?
स्टील पैन पर हर रोज ही सब्जी बनाई जाती है जिस वजह से पैन में कालापन और तेल के दाग जम जाते हैं. कुछ आसान से घरेलू उपायों को अपनाकर आप आसानी से घर पर इसे वापिस से चमका सकते हैं. इसके लिए आप निंबू, सिरका, बेकिंग सोडा और लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cooker Cleaning Tips: जले और खाना चिपके हुए कुकर को मिनटों में करें साफ, अपनाएं ये बेस्ट क्लीनिंग ट्रिक्स
बेकिंग सोडा और नींबू से कैसे सफाई करें?
सबसे पहले नींबू को आधा काटकर इस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़के. अब स्टील के पैन पर 5-6 मिनट के लिए नींबू से रगड़े. थोड़ी देर बाद पैन को गुनगुने पानी से धोएं. इससे सारे जले दाग हट जाएंगे और चिकनाई दूर होगी.
सिरका और नमक से कैसे साफ करें?
बर्तनों की सफाई में सिरका का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. सफाई के लिए एक चम्मच सिरका और नमक को पैन में डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रबर या स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Scarf Cleaning Tips: डेली वीयर स्कार्फ हो गया है गंदा? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें साफ और बनाएं बिल्कुल नए जैसा
लिक्विड डिशवॉश और पानी से कैसे करें साफ?
अगर पैन पर बहुत ज्यादा दाग नहीं है तो आप गरम पानी और लिक्विड डिशवॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में गरम पानी डालें और दो चम्मच डिशवॉश मिलाकर घोल तैयार करें. इसे पैन में डालें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ें और फिर स्पंज से रगड़कर साफ करें. फिर इसे सामान्य पानी से धोकर साफ कर लें.
स्टील के पैन को चमकदार बनाएं रखने के लिए क्या करें?
स्टील के पैन को चमकदार बनाएं रखने के लिए हर हफ्ते बेकिंग सोडा, सिरका और नींबू से इसकी गहरी सफाई करें.
क्या नींबू और नमक से पैन को चमका सकते हैं?
हां, नींबू और नमक को मिलाकर एक नेचुरल क्लीनर तैयार होता है जिससे पैन के जिद्दी दाग दूर हो जाएंगा.
क्या स्टील के बर्तन को लोहे की जाली से साफ कर सकते हैं?
नहीं, लोहे के जाली सी बर्तन पर खरोच के निशान आ सकते हैं. इसकी जगह आप सॉफ्ट स्क्रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Wardrobe Cleaning Tips: दिवाली की सफाई में अलमारी को न करें नजरअंदाज, सफाई के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
