Gold and Silver Jewellery Cleaning Tips: घर बैठे चमकाएं सोने-चांदी के जेवर, बस इन 3 चीजों से लौट आएगी पहले जैसी चमक
घर बैठे अब आसानी से चमकाएं सोने और चांदी के जेवर! बस तीन घरेलू चीजों की मदद से आपके पुराने गहने फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे. जानिए आसान और असरदार तरीके.
Gold and Silver Jewellery Cleaning Tips: सोने और चांदी के जेवर समय के साथ मटमैले या काले हो जाते हैं और उनकी चमक खो जाती है. कई लोग इन्हें चमकाने के लिए ज्वैलरी शॉप या महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. लेकिन घर पर भी आप आसानी से अपने सोने-चांदी के जेवर चमका सकते हैं. इसके लिए आपको बस तीन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं आसान और सुरक्षित तरीके.
Gold and Silver Jewellery Cleaning Tips: घर पर सोने-चांदी के जेवर चमकाने के आसान तरीके
1. साबुन या शैम्पू और गुनगुना पानी
सोने और चांदी को चमकाने का सबसे आसान तरीका है – साबुन और गुनगुना पानी. थोड़े से हल्के साबुन को गुनगुने पानी में मिलाएं और उसमें जेवर डालकर 10-15 मिनट भिगो दें. इसके बाद सॉफ्ट ब्रश या कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें. आखिर में साफ पानी से धोकर नरम कपड़े से पोंछ लें. यह तरीका रोज़मर्रा के मटमैलेपन को दूर करने के लिए बहुत अच्छा है.
2. बेकिंग सोडा और नींबू से लौटेगी सोने चांदी की चमक
अगर जेवर थोड़े ज्यादा काले हो गए हैं तो बेकिंग सोडा और नींबू का तरीका अपनाएं. आधा चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को जेवर पर हल्के हाथ से लगाकर कुछ मिनट रखें. फिर साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. यह तरीका खास कर चांदी के जेवरों के लिए बहुत असरदार है.
3. सिरका और पानी को मिलाकर भी करें साफ
सोने और चांदी दोनों के लिए सिरका भी काम आता है.आधा कप सिरके में आधा कप पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें.जेवर को इसमें 5-10 मिनट भिगो दें. फिर मुलायम ब्रश से धीरे से साफ करें और पानी से धोकर सुखा लें. सिरका जेवरों पर जमी गंदगी और दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है.
जेवर को ज्यादा रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे कीमती धातु पर खरोंच आ सकती है. सफाई के बाद हमेशा नरम कपड़े से सुखाएं. इन आसान घरेलू तरीकों से आप अपने सोने-चांदी के जेवरों को नए जैसा चमकदार बना सकते हैं. अब महंगी क्लीनिंग की जरूरत नहीं, बस घर पर ही करें जेवरों की देखभाल और पाएं पहलें जैसी चमक.
घर पर सोने और चांदी के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean silver and gold jewelry at home?)
आप गुनगुने पानी, हल्के साबुन और मुलायम ब्रश की मदद से इन्हें साफ कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और सिरका भी अच्छे क्लीनिंग एजेंट हैं जो गहनों की चमक वापस लाते हैं.
घर पर चांदी के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean silver jewelry at home?)
चांदी के गहनों को बेकिंग सोडा और नींबू के रस से बने पेस्ट से हल्के हाथों से रगड़ें. फिर पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
घर पर सोने के गहनों को फिर से चमकदार कैसे बनाएं? (How to make gold jewelry shiny again at home?)
सोने के गहनों को गुनगुने साबुन वाले पानी में 15 मिनट के लिए भिगोएं, फिर ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें. इससे उनकी पुरानी चमक लौट आएगी.
बिना किसी केमिकल के घर पर सोने और चांदी के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold and silver jewelry at home without chemicals?)
सिर्फ नींबू का रस, बेकिंग सोडा और सिरका जैसे प्राकृतिक तरीकों से आप बिना नुकसान पहुंचाए गहनों को साफ कर सकते हैं.
घर पर सिरके से सोने और चांदी के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold and silver jewelry at home with vinegar?)
आधा कप सिरके में आधा कप पानी मिलाकर घोल बनाएं, गहनों को 5–10 मिनट तक इसमें भिगोएं, फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें.
घर पर बेकिंग सोडा से सोने और चांदी के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold and silver jewelry at home with baking soda?)
आधा चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और गहनों पर हल्के हाथों से लगाएं. कुछ मिनट बाद धोकर पोंछ लें.
बेकिंग सोडा से सोने के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold jewelry with baking soda?)
बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी या नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और सोने के गहनों पर हल्के से रगड़ें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.
घर पर सोने के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold jewelry at home?)
गुनगुना पानी और साबुन मिलाकर उसमें गहने 10–15 मिनट रखें. मुलायम ब्रश से साफ करें और सूखे कपड़े से पोंछें.
सोने के गहनों को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे साफ करें? (How to clean gold jewelry without damaging it?)
बहुत गर्म पानी या केमिकल का इस्तेमाल न करें. सिर्फ हल्के साबुन और गुनगुने पानी से सफाई करें.
टूथपेस्ट से सोने के गहनों को कैसे साफ करें? (How to clean gold jewelry with toothpaste?)
एक नरम ब्रश पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर गहनों को हल्के हाथ से रगड़ें. फिर पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. ध्यान रखें कि टूथपेस्ट में हार्ड कण न हों.
बिना रगड़े सोने को कैसे चमकाएं?
सिरका और पानी का घोल बनाकर उसमें गहने भिगो दें. कुछ मिनट बाद निकालकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
पुराने सोने के गहनों को पॉलिश कैसे करें?
पुराने गहनों पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नींबू लगाकर हल्के से पोंछें. इससे उनकी चमक वापस आती है.
Also Read: Kitchen Hacks: ब्लेंडर की सफाई अब होगी आसान 3 किचन हैक्स जो आएंगे आपके काम
Also Read: Tips to Store Lemons: महीने भर नींबू नहीं होगा खराब इन आसान टिप्स से लंबे समय तक रहेगा ताजा
