Brass Utensils Cleaning Tips: पुराने पीतल के बर्तन हो गए काले? ये घरेलू नुस्खे बना देंगे उन्हें फिर से चमकदार 

Brass Utensils Cleaning Tips: दिवाली के समय में लोगों को पुराने बर्तन निकाल कर उसमें खाना बनाना में मेहमानों को परोसने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है. कई बार एक परेशानी होती है कि इसे घर पर आसानी से साफ कैसे किया जाए क्योंकि घर में इतने बर्तनों को साफ करने में परेशानी होती है.

By Prerna | October 14, 2025 10:31 AM

Brass Utensils Cleaning Tips: पूजा और त्यौहार में हर कोई अपने घर क रखे हुए पुराने बर्तनों को बाहर निकाल कर ले आता है क्योंकि पूजा पाठ में पीतल के बर्तन की अलग अहमियत होती है.  खासकर दिवाली के समय में लोगों को पुराने बर्तन निकाल कर उसमें खाना बनाना में मेहमानों को परोसने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है.  कई बार एक परेशानी होती है कि इसे घर पर आसानी से साफ कैसे किया जाए क्योंकि घर में इतने बर्तनों को साफ करने में परेशानी होती है.  इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर पीतल के बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं.  

क्या पीतल के बर्तनों को हर रोज धोया जा सकता है?

हां, लेकिन ध्यान रहे कि इन्हें बहुत कठोर स्क्रबर से न रगड़ें.  हल्के झाग वाले साबुन और नरम कपड़े से रोजाना धोना सबसे सही तरीका है. 

पीतल के बर्तन का कालापन कैसे दूर कर सकते हैं?

नींबू और नमक का पेस्ट बनाकर बर्तन पर रगड़ें.  कुछ देर छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.  इससे पुराना दाग और कालापन आसानी से निकल जाएगा. 

क्या बर्तन को साफ करने के लिए टमाटर और सिरका के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हां, टमाटर या सिरका दोनों ही अच्छे नेचुरल क्लीनर हैं. इनमें मौजूद एसिड दाग और जंग हटाने में मदद करता है. 

क्या बाजार के पोलिश से साफ करना सही होता है?

कभी-कभी किया जा सकता है, लेकिन रोजाना नहीं.  बाजार की पॉलिश में केमिकल होते हैं जो लंबे समय में पीतल की चमक कम कर सकते हैं. 

पितल के बर्तन को अच्छे से धोने के बाद क्या करना चाहिए?

धोने के बाद बर्तन को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.  पानी के दाग या जंग से बचाने के लिए इसे पूरी तरह सूखा रखें. 

पीतल के बर्तन को चमकदार बनाए रखें के लिए क्या करना चाहिए?

 ब्लीच, डिशवॉशर, और स्टील वूल का इस्तेमाल न करें.  ये चीजें बर्तन की ऊपरी परत को खराब कर देती हैं. 

पीतल के बर्तन को के बार में कितने बार पॉलिश करना चाहिए?

अगर रोजाना इस्तेमाल करते हैं, तो महीने में एक बार हल्की पॉलिश कर सकते हैं ताकि बर्तन की चमक बनी रहे. 

यह भी पढ़ें: Sofa Cleaning Tips At Home: ड्राई क्लीनिंग नहीं, घर पर करें सोफा की गहराई से सफाई इन आसान तरीकों से

यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम

यह भी पढ़ें: How To Wash Designer Suit At Home: अब ड्राई क्लीनर पर नहीं होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें अपने सूट की प्रोफेशनल सफाई