Hotel Tips: होटल रूम से फ्री में ले जा सकते हैं ये 5 चीजें, नहीं लगेगा कोई जुर्माना
Hotel Tips: होटल रूम में कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप फ्री में ले जा सकते हैं, जैसे- टॉयलेटरीज, स्टेशनरी, चप्पलें और टी-कॉफी सैशे. लेकिन, होटल की प्रॉपर्टी जैसे तकिए, गाउन या मिनी बार आइटम्स को ले जाना गलत है. जानिए क्या सही है और क्या नहीं.
Hotel Tips: जब आप किसी होटल में रुकते हैं, तो वहां की सुविधाएं सिर्फ स्टे को आरामदायक बनाने तक सीमित नहीं होतीं. बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आप अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं. लेकिन सभी चीजें नहीं. कुछ आइटम्स होटल की प्रॉपर्टी होती हैं और कुछ गेस्ट्स के इस्तेमाल के बाद ले जाने योग्य होती हैं.
फ्री में ले जाने वाली चीजें
- टॉयलेटरीज: शैंपू, कंडीशनर, बॉडी लोशन, हैंड सोप जैसी चीजें आमतौर पर छोटे पैक में होती हैं. इन्हें आप अपने साथ ले जा सकते हैं. ये ट्रैवल या गेस्ट्स के लिए फायदेमंद होती हैं.
- टी-कॉफी और कंडिमेंट्स: होटल के रूम में रखे टी-बैग्स, कॉफी सैशे, शुगर और क्रीमर भी फ्री होते हैं. यदि आपने इनका इस्तेमाल नहीं किया है तो इन्हें साथ ले जाना बिलकुल ठीक है.
- स्टेशनरी आइटम्स: पेन, पेंसिल और नोटपैड पर होटल का नाम प्रिंट होता है. ये होटल प्रमोशन का हिस्सा होते हैं और आप इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं.
- डिस्पोजेबल स्लिपर्स: लग्जरी होटल्स अक्सर डिस्पोजेबल चप्पलें देते हैं. यदि आपने इन्हें पहना नहीं है तो इन्हें घर ले जाना एकदम ठीक है.
- सिलाई या शू पॉलिशिंग किट: ये किट्स इमरजेंसी में काम आने वाली होती हैं. इन्हें भी आप अपने साथ ले सकते हैं.
किन चीजों को नहीं ले जाना चाहिए
हेयर ड्रायर, ड्रेसिंग गाउन, तकिए, पर्दे, पेंटिंग्स, लैम्प आदि होटल की स्थायी प्रॉपर्टी होती हैं. इन्हें अपने साथ ले जाना चोरी माना जाता है और इसके लिए जुर्माना लग सकता है. साथ ही, मिनी बार में रखी चॉकलेट्स या स्नैक्स के लिए बिलिंग होती है. बिना पूछे इन्हें खाना आपके बिल में जुड़ जाएगा.
ALSO READ: Healthy Snacks: मखाना और बादाम खाने से सेहत को मिलने वाले 5 जबरदस्त फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान!
