Homemade Sweets for Karwa Chauth: करवा चौथ के लिए घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान मिठाइयां

Homemade Sweets for Karwa Chauth: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग कई बार बाहर से मिठाई ले आते है क्योंकि उनके पास बनाने का समय नहीं रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में भी घर पर कुछ मिठाइयों को बना सकते हैं जो कि खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है और बनाने में भी काफी आसान.

By Prerna | October 9, 2025 10:23 AM

Homemade Sweets for Karwa Chauth: त्यौहार के शुरू होते ही घर में मिठाई की चर्चा शुरू हो जाती है. ऐसे में करवा चौथ पर कुछ ऐसी मिठाई बननी चाहिए जो कि हर किसी को पसंद आए और हर कोई इसकी तारीफ करें. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग कई बार बाहर से मिठाई ले आते है क्योंकि उनके पास बनाने का समय नहीं रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में भी घर पर कुछ मिठाइयों को बना सकते  हैं जो कि खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है और बनाने में भी काफी आसान. कौन-कौन सी मिठाई घर में बना सकते हैं इसके बारे में इस आर्टिकल में उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. 

करवा चौथ पर घर पर कौन-कौन सी मिठाई बनाई जा सकती है?

करवा चौथ के लिए आप घर पर आसानी से ये मिठाइयां बना सकती हैं —
नारियल बर्फी
बेसन लड्डू
सूजी का हलवा
मालपुआ
गुजिया
खोया पेडा
ये सभी पारंपरिक और स्वादिष्ट मिठाइयां व्रत के बाद खाने के लिए उत्तम होती हैं.

सबसे झटपट तरीके से कौन सी मिठाई बन सकती है?

सबसे झटपट तरीके से घर पर सूजी का हलवा और नारियल की बर्फ़ी बनाई जा सकती है. इस बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. ये 10-15 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. 

करवा चौथ व्रत के बाद कौन सी मिठाई खाना माना जाता है शुभ?

व्रत खोलते समय खीर खाना शुभ माना जाता है. खासकर बेसन लड्डू या खीर से व्रत खोलना सौभाग्यवर्धक माना जाता है.

क्या बिना चीनी के भी मिठाई बनाई जा सकती है?

हां, आप गुड़ या खजूर से बनी मिठाइयां भी बना सकती हैं जैसे —
गुड़ वाला बेसन लड्डू
खजूर रोल
गुड़ की बर्फी
ये हेल्दी भी हैं और स्वाद में भी बेहतरीन.

क्या इन मिठाइयों को ज्यादा दिन तक रखा जा सकता है?

हां, कुछ मिठाइयां जैसे बेसन लड्डू, नारियल बर्फी, और पेडे आप एक दिन पहले बना सकती हैं. ये लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं और करवा चौथ के दिन समय बचाते हैं.

क्या घर में बनी हुई मिठाइयां बाजार की बनी हुई मिठाइयों से बेहतर होती है?

बिलकुल! घर की बनी मिठाइयां शुद्ध, ताज़ी और सेहतमंद होती हैं. इनमें आप तेल, घी और चीनी की मात्रा अपनी पसंद से रख सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: सूर्योदय से पहले खाएं ये 10 सुपर पौष्टिक फूड्स, रहेंगे पूरे दिन एनर्जी से भरपूर

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2025:पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए क्या करें और क्या न करें