Home Gardening Tips: छत पर लगाने के लिए ये सब्जियां हैं बेस्ट, महीनों तक बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Home Gardening Tips: घर पर उगाएं ये 6 सब्जियां और 6 महीने तक पाएं ताजगी और पौष्टिकता से भरपूर फल. आसान और फायदेमंद गार्डनिंग टिप्स यहां पढ़ें.

By Pratishtha Pawar | September 27, 2025 11:11 AM

Home Gardening Tips: छत पर बागवानी करना कई तरह से फायदेमंद है. एक तरफ तो यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है साथ ही आपके लिए एक अच्छी हॉबी भी जिससे मेंटल हेल्थ भी सही रहती है.  

घर में अपने खाने की सब्जियां उगाने से आपको कई फायदे मिलते है. अगर आप सोच रहे हैं कि छोटे घर या छत पर कौन-कौन सी सब्जियां उगाई जा सकती हैं जो आपको जल्दी और लंबे समय तक फल देती रहें, तो हम लाए हैं कुछ बेहतरीन विकल्प. ये 6 सब्जियां न केवल जल्दी बढ़ती हैं, बल्कि 6 महीने तक लगातार फल देती हैं, जिससे आपका सब्जी वाला स्टॉक हमेशा तैयार रहेगा और आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Home Gardening Tips: जल्दी ग्रो करती है और महीनों फल देती है ये सब्जियां

Home gardening tips: जल्दी ग्रो करती है और महीनों फल देती है ये सब्जियां
  1. टमाटर (Tomato):
    टमाटर हर घर के किचन गार्डन की शान होते हैं. टमाटर के पौधे छोटे गमलों या बगिचे में टमाटर आसानी से उगाए जा सकते हैं. डेली पानी और धूप मिलने पर टमाटर के पौधे 1-2 महीने में फल देने लगते हैं और 6 महीने तक लगातार टमाटर फलते रहते हैं.
  1. बैंगन (Baigan):
    बैंगन को उगाना थोड़ा टाइम मांगता है, लेकिन यह लंबे समय तक फल देता है. छोटे गमलों में या जमीन पर रोपित बैंगन जल्दी बढ़ते हैं और 6 महीने तक आपको स्वादिष्ट बैंगन उपलब्ध कराते हैं अच्छे से देखभाल की जाये तो साल भर फसल देते नहीं थकते.
  2. मिर्च (Mirch):
    हरी मिर्च या लाल मिर्च दोनों ही घर पर आसानी से उगाई जा सकती हैं. मिर्च के पौधे जल्दी बढ़ते हैं और नियमित कटाई पर लंबे समय तक फलते हैं.
  3. धनिया-पुदीना (Dhaniya-Pudina):
    हरी पत्तेदार सब्जियों में धनिया और पुदीना सबसे लोकप्रिय हैं. इन्हें छोटे गमलों में उगाया जा सकता है. कुछ हफ्तों में ही आप ताजे पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं और 6 महीने तक पौधे लगातार नई पत्तियां देते रहते हैं.
  4. अदरक (Adrak):
    अदरक उगाना आसान है और यह घर के लिए बेहद उपयोगी है. गमले या मिट्टी में अदरक का टुकड़ा लगाकर आप कुछ महीने में इसका सेवन शुरू कर सकते हैं. अदरक पौधे लंबे समय तक फल देते हैं और हर दिन ताजगी से भरपूर अदरक मिलता है.
  5. लौकी (Lauki):
    लौकी का पौधा तेजी से बढ़ता है और लंबी अवधि तक फल देता है. इसे छत या बगीचे में आसानी से उगाया जा सकता है. 6 महीने तक लौकी का सेवन घर पर उपलब्ध रहेगा.

घर पर सब्जियां उगाना केवल पैसे बचाने का तरीका नहीं है, बल्कि यह आपको सेहतमंद और सक्रिय भी बनाए रखता है. इन 6 सब्जियों को अपनी किचन गार्डन में लगाकर आप 6 महीने तक ताजगी और पौष्टिकता का आनंद ले सकते हैं. छोटे गमले, नियमित पानी और धूप ही इन पौधों की सफलता की कुंजी है.

Also Read: 10 Tips to Buy Fresh Vegetable: सब्जी खरीदते समय इन 10 बातों का रखें ध्यान- हाथ नहीं पड़ेगा खराब माल

Also Read: Kitchen Tips for Vegetable: कहीं आप भी तो नहीं रखती इन सब्जियों को फ्रिज के अंदर?