Winter Special Chicken Soup Recipe: सर्दियों की ठंडी शाम में शरीर को दें गर्माहट, मिनटों में बनाएं टेस्टी और फ्लेवरफुल चिकन सूप

Winter Special Chicken Soup Recipe: इस आर्टिकल में हम नॉन वेज लवर्स का फेवरेट चिकन सूप बनाने के बारे में बता रहे हैं जो सर्दियों की ठंडी शाम में दोस्तों संग महफिल जमाने के लिए बेस्ट है.

Winter Special Chicken Soup Recipe: सर्दियों में लोग चिकन से बने सूप को पीना बहुत पसंद करते हैं. सूप पीने से सर्दी और जुकाम से गले को तुरंत आराम भी मिलता है. ऐसे में अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं और शाम के समय में कुछ झटपट तैयार करना चाहते हैं तो चिकन से बना ये सूप बना सकते हैं. कुछ हरी सब्जियां और मसालों से बनकर तैयार यह सूप स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. ऐसे में आइए जानते हैं सर्दियों का स्पेशल चिकन सूप बनाने का तरीका.

चिकन सूप बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • चिकन – 200 ग्राम (बोनलेस)
  • पानी – 4 कप 
  • प्याज – एक बारीक कटा हुआ
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – एक छोटा चम्मच
  • गाजर – आधा कप (बारीक कटा हुआ)
  • स्वीट कॉर्न – दो चम्मच (उबला हुआ)
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • सोया सॉस – एक चम्मच
  • विनेगर – एक चम्मच
  • नींबू का रस – एक चम्मच
  • धनिया – दो चम्मच
  • तेल – दो चम्मच
  • अरारोट – दो चम्मच

यह भी पढ़ें: Chicken Biryani Recipe: हैदराबाद का जायका अब पाएं घर में, मिनटों में तैयार करें स्वादिष्ट चिकन बिरयानी 

चिकन सूप बनाने की विधि क्या है?

  • चिकन सूप बनाने के लिए सबसे पहले आप चिकन को अच्छे से धो लें. इसके बाद किसी धार चाकू की मदद से चिकन का कीमा बना लें. 
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और जब यह हल्का पक जाए तो प्याज डालकर 2 से 3 मिनट के लिए भून लें.  
  • इसके बाद इसमे चिकन का किमा डालकर 7 से 8 मिनट के लिए भूनें. जब चिकन थोड़ा भुन जाए तो इसमें पानी डालकर मिलाएं.
  • अब इसमें बारीक कटा गाजर, उबला हुआ स्वीट कॉर्न, विनेगर, काली मिर्च पाउडर, नमक और सोया सॉस डालकर मिलाएं.
  • अब सूप को गाढ़ा बनाने के लिए इसमें अरारोट और पानी का मिश्रण डालें और ढककर 25-30 मिनट के लिए उबाल लें. 
  • तैयार चिकन सूप में अब ताजा हरा धनिया और नींबू का रस डालकर सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Winter Special Carrot Soup Recipe: सर्दियों की ठंडी शाम में लें गरमा-गरम सूप का मजा, इस तरह घर पर बनाएं हेल्दी और क्रीमी गाजर का सूप

यह भी पढ़ें: Pumpkin Soup Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं हेल्दी और क्रीमी सूप, जानें सिक्रेट रेसिपी

यह भी पढ़ें: Rajasthani Hari Mirch Lehsun Ka Achar: हर बाइट में मिलेगा राजस्थानी स्वाद, इस तरह घर पर बनाएं चटपटा हरी मिर्च लहसुन का अचार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >