Health Benefits of Pear: World Pear Day 2025 पर जानें नाशपाती खाने के टॉप हेल्थ बेनिफिट्स

World Pear Day 2025 पर जानें नाशपाती खाने के बड़े फायदे कि कैसे यह फल विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होकर शरीर को मजबूत बनाता है.

By Pratishtha Pawar | December 6, 2025 9:29 AM

Health Benefits of Pear: हर साल दिसंबर महीने के पहले शनिवार को World Pear Day मनाया जाता है, ताकि इस पौष्टिक फल के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके. World Pear Day 2025 एक बार फिर लोगों को याद दिला रहा है कि नाशपाती सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी किसी सुपरफूड से कम नहीं. यह फल विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है. इस मौके पर जानिए नाशपाती खाने के वे फायदे, जो आपकी रोजमर्रा की हेल्थ को बड़ा लाभ पहुंचा सकते हैं.

Health Benefits of Pears: सेहत के लिए नाशपाती क्यों है सुपरफूड? जानें इसके फायदें

Health benefits of pears

1. पाचन शक्ति मजबूत बनाती है

नाशपाती में भरपूर मात्रा में डायटरी फाइबर होता है, जो कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर करने में मदद करता है. यह आंतों की मूवमेंट को नियमित रखकर पाचन को दुरुस्त रखती है.

2. Benefits of Eating Pear for Heart Health: दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

नाशपाती में मौजूद पोटैशियम दिल की धड़कन को नियंत्रित रखता है और ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर हार्ट डिजीज़ का खतरा घटाते हैं.

3. इम्यूनिटी को करता है बूस्ट

इसमें मौजूद विटामिन C व एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में सक्षम बनाते हैं. नियमित रूप से नाशपाती खाने से सर्दी-जुकाम का खतरा कम होता है.

4. Pear Benefits for Weight Loss: वजन कम करने में मददगार

नाशपाती लो-कैलोरी फल है और इसमें हाई फाइबर होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है. यह अनचाही क्रेविंग को कम कर वजन नियंत्रण में सहयोग देता है.

5. Pear Benefits for Skin: त्वचा को देता है नैचुरल ग्लो

नाशपाती में मौजूद विटामिन, फाइबर और मिनरल्स त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. यह त्वचा की रूखापन, पिंपल्स और झुर्रियों को कम कर नेचुरल ग्लो बढ़ाता है.

6. हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है

इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और कॉपर हड्डियों की मजबूती बढ़ाते हैं. बढ़ती उम्र में नाशपाती का सेवन बोन डेंसिटी बनाए रखने में मदद करता है.

World Pear Day 2025 पर अगर आप अपनी डायट में एक हेल्दी और स्वादिष्ट फल जोड़ना चाहते हैं, तो नाशपाती बेहतरीन विकल्प है. रोजाना एक नाशपाती शरीर को ताकत, बेहतर इम्युनिटी और चमकदार त्वचा का प्राकृतिक स्रोत बन सकती है.

दुनिया में नाशपाती का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

चीन दुनिया में नाशपाती का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.

World Pear Day की शुरुआत कब की गई?

World Pear Day की शुरुआत 2016 में की गई थी, ताकि नाशपाती को वैश्विक स्तर पर प्रमोट किया जा सके.

नाशपाती में कौन सा विटामिन होता है?

नाशपाती में मुख्य रूप से विटामिन C, विटामिन K, और थोड़ी मात्रा में विटामिन B-complex पाया जाता है.

Also Read: Amazing Health Benefits of Orange Peel: संतरे से भी ज्यादा फायदेमंद होते है इसके छिलके – फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Also Read: Mix Dry Fruits Powder for Milk: बच्चों को दूध पीना नहीं पसंद? इस ड्राई फ्रूट पाउडर से बन जाएगा फेवरेट

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.