Hartalika Teej Mehndi Design: इस तीज अपने लुक को बनाएं और भी खास, ये हैं आपके लिए सबसे बेस्ट मेहंदी डिजाइंस
Hartalika Teej Mehndi Design: तीज के त्योहार में अब बस थोड़ा ही समय बाकी है. ऐसे में अगर आप अपने लिए सबसे बेस्ट मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप यहां एक नजर डाल सकती हैं. यहां दिए गए डिजाइंस बेहद ही खूबसूरत और लगाने में काफी आसान हैं.
Hartalika Teej Mehndi Design: तीज का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जो सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. महिलायें इस दिन अपने पतियों के लिए व्रत रखती गईं और साथ ही इस त्योहार की खासियत ये है कि इसमें महिलायें काफी सुंदर तरीके से साज श्रृंगार करती हैं. ऐसे में जब बात श्रृंगार की हो रही हो तो मेहंदी को कैसे भूल सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस तीज सबसे खास और हटकर दिखना चाहती हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहद ही खास और यूनिक मेहंदी डिजाइंस जिन्हें लगाना भी काफी आसान है.
शिव पार्वती मेहंदी डिजाइन (Shiv Parwati Mehndi Design)
शिव पार्वती जी को प्यार का प्रतीक माना जाता है ऐसे में आप इस तीज पर उनके फोटो वाली डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं. साथ ही आप इसमें अपने पति का नाम जरूर लिखवायें.
मंडाला मेहंदी डिजाइन (Mandala Mehndi Design)
मंडाला आर्ट वाली मेहंदी डिजाइन देखने में जितनी मुश्किल लगती है, इसे लगाना उतना ही आसान है. ये डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत लगती है और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन (Full Hand Mehndi Design)
अगर आपकी नई नई शादी हुई है और ये आपका पहला तीज है फिर तो आपको फुल हैंड मेहंदी लगानी ही चाहिए. इससे आपको फिर से नई दुल्हन वाली फीलिंग भी आएगी.
सिंपल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Simple Floral Mehndi Design)
फ्लोरल मेहंदी यानी फूलों वाली मेहंदी डिजाइन सदियों से मशहूर है और ये एक ऐसा डिजाइन है जिसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता. इसके बारे में सबसे खास बात ये है कि ये डिजाइन आसानी से और कम समय में लग जाती है.
यह भी देखें: Simple Teej Mehndi Designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी
