Hartalika Teej Fashion 2025: अपने ओल्ड साड़ी लुक को कहें बाय,अपनाएं ये 5 स्टाइलिश और ट्रेंडिंग डिजाइन्स
Hartalika Teej Fashion 2025: हरतालिका तीज पर बेहद स्पेशल और यूनिक दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कुर्ती जो आपको देगा फेस्टिवल वाला परफेक्ट लुक.
Hartalika Teej Fashion 2025: हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त यानी मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. हरतालिका तीज व्रत में पूजा के साथ पारंपरिक पहनावे का भी विषेश महत्व है.इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजकर तैयार होती है. इस मौके पर हर महिला काफी स्पेशल और यूनिक दिखना चाहती है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक पाना चाहती है तो इस बार अपने ओल्ड साड़ी लुक को कहे बाय और अपनाएं ये 5 ट्रेंडिंग कुर्ती डिजाइन्स जो आपको मॉडर्न के साथ देगा ट्रेडिशनल टच.
अनारकली कुर्ती सेट (Anarkali kurti Set)
अनारकली कुर्ती कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती. फ्लोर-लेन्थ अनारकली कुर्ती इस तीज पर सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. महिलाओं को पूजा-पाठ के दौरान कई सारी तैयारियां भी करनी पड़ती है,ऐसे में अनारकली सुट एक बेहतरीन और आरामदायक विकल्प है. सिल्क, जॉर्जेट और कॉटन फैबरिक में बनी अनारकली कुर्ती गोल्डन गोटा-पट्टी वर्क या जरी बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत लगती है. इस मौके पर आप ग्रीन, मरून और रॉयल ब्लू कलर्स के अनारकली कुर्ती ट्राई कर सकती हैं.
चिकनकारी स्टाइल कुर्ती (Chikankari Style Kurti)
लखनऊ की मशहूर चिकनकारी वर्क वाली कुर्ती आपको ग्रेसफुल और एलिगंट लुक देती है. यह स्टाइलिश और मॉडर्न कुर्ती कलेक्शन आपके त्योहार को बेहद खास बनाएंगे. हल्के कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक में बनी रेड और ब्लू शेड्स की चिकनकारी कुर्ती बिल्कुल परफेक्ट है. इसे आप प्लाजो, शरारा या फिर दुपट्टे के साथ पेयर करें, यह आपके ट्रडिशनल तीज लुक में सादगी और स्टाइल दोनों जोड़ेगी.
शरारा कुर्ती सेट विद दुपट्टा (Sharara Kurti Set With Heavy Dupatta)
तीज जैसे त्योहार पर अगर आप हैवी लेकिन आरामदायक पहनावा चाहती हैं, तो शरारा सेट कुर्ती सबसे अच्छा विकल्प है. छोटी कुर्ती के साथ चौड़ाई वाला शरारा आपको एकदम फेस्टिव लुक देगा. ग्रीन, पिंक और येलो जैसे ब्राइट कलर्स में गोटा-पट्टी(मिरर वर्क) वाला शरारा सेट तीज की रौनक को और भी बढ़ाएगा. इसे कैरी करना आपके लिए बेहद आसान होगा. साथ ही यह आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक भी देगा.
हैवी एंब्रॉयडरी फेस्टीव स्टाइल कुर्ती (Heavy Embroidery Festive Style Kurti)
अगर आप इस तीज पर अपने लुक को शाही अंदाज देना चाहती हैं. तो हैवी एंब्रॉयडरी वाली फेस्टिव कुर्ती आपको लिए परफेक्ट है. सिल्क, जॉर्जेट या साटन फैब्रिक पर की गई ज़री, रेशम या धागे की कढ़ाई वाली कुर्ती ऐसे त्योहारों के लिए बेस्ट मानी जाती है. इस तरह की कुर्ती को आप दुपट्टे और मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनकर अपने लुक को बेहरतीन बना सकती है. यह हैवी एंब्रॉइडरी कुर्ती सेट आपके मॉडर्न फेस्टीव लुक को ट्रेडिशनल तड़का देगी.
फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी कुर्तीश (Floral Thread Embroidery Kurti )
फूलों से सजी फ्लोरल थ्रेड एंब्रॉयडरी कुर्ती तीज पर आपको एक फ्रेश और खूबसूरत लुक देगी. इस तरह की कुर्तियां हल्के कॉटन, लाइनन या ऑर्गेंजा फैब्रिक में बहपत सुंदर लगती हैं. रंग-बिरंगी धागों से बनी फ्लोरल एंब्रॉइडरी देखने में काफी आकर्षक लगती है. यह आपके आउटफिट में एक नैचुरल और फेस्टीव चार्म जोड़ती है. इसे आप दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती है. इसे ऑक्सिडाइज्ड झुमकों को साथ पेयर करने से आपके लुक को चार-चांद लग जाएगा. यह तीज पूजा में पहनने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़े: Sargi Thali Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज सरगी थाली में शामिल करें एनर्जी से भरपूर 5 चीजें
कुछ खास टिप्स
- अनारकली या शरारा सेट कुर्ती के साथ क़ॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा कैरी करें. मिरर वर्क और हैवी वर्क वाले दुपट्टा आपको फेस्टिव टच देगा.
- हैवी एंब्रॉयडरी कुर्ती के साथ बड़े झुमके या चांदबाली सुंदर लगते है. वहीं चिकनकारी और फ्लोरल कुर्ती के साथ ऑक्सिडाइज्ड या पर्ल ज्वेलरी परफेक्ट होते हैं.
- ट्रेडिशनल लुक के लिए कोल्हापुरी चप्पल या जूतियां ट्राई करें.
- हेयरस्टाईल के लिए जुड़ा बनाकर गजरा लगाएं.
- हैवी वर्क कुर्ती के साथ लाइट मेकअप रखें. साथ ही लाईट कलर्स के साथ ब्राइट और वाइब्रेंट मेकअप रखे जो आपके लुक को और भी निखारेगा.
यह भी पढ़े: Haritalika Teej 2025 Special Saree styling: तीज पर लगाएं स्टाइल का तड़का, ट्रेडिशनल साड़ी को दें मॉडर्न टच
