Haritalika Teej 2025 Special Saree styling: तीज पर लगाएं स्टाइल का तड़का, ट्रेडिशनल साड़ी को दें मॉडर्न टच

Haritalika Teej 2025 Special Saree styling:महिलाएं शाम को अच्छे से सज-धज कर, सोलह श्रृंगार के साथ पूजा करना इस दिन की खास परंपरा होती है. अगर आप भी इस बार ट्रेडिशनल साड़ी लुक से कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड की फैशन दीवाज़ से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं.

By Prerna | August 25, 2025 8:35 AM

Haritalika Teej 2025 Special Saree styling: हरतालिका तीज का व्रत इस साल 26 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को अच्छे से सज-धज कर, सोलह श्रृंगार के साथ पूजा करना इस दिन की खास परंपरा होती है. अगर आप भी इस बार ट्रेडिशनल साड़ी लुक से कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड की फैशन दीवाज़ से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं:

शिमरी साड़ी का ग्लैमरस अंदाज़ – करीना और करिश्मा से लें आइडिया

आजकल शिमरी साड़ियाँ खूब ट्रेंड में हैं.

  • करिश्मा कपूर की डीप ब्लू शिमरी साड़ी हो या
  • करीना कपूर की बेबी पिंक शिमरी साड़ी — दोनों ही लुक्स मॉडर्न और स्टाइलिश हैं.
    तीज की पूजा के बाद किसी फैमिली गेट-टुगेदर में पहनें, सबकी नजरें आप पर ही होंगी.
Krishma karina saree look

बेल्टेड साड़ी लुक ट्रडिशनल में मॉडर्न ट्विस्ट

अगर आप साड़ी में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो बेल्ट स्टाइल जरूर ट्राई करें.

  • विद्या बालन ने पर्पल साड़ी को ब्राउन बेल्ट से स्टाइल किया है.
  • वहीं, तापसी पन्नू ने ब्लू साड़ी को लॉन्ग ब्लाउज़ और बेल्ट के साथ कैरी किया है.

इस तरह आप अपने वेस्ट को हाईलाइट कर सकती हैं और लुक को और भी एलिगेंट बना सकती हैं.

Vidya tapsi saree style

माधुरी दीक्षित के क्लासिक साड़ी लुक्स

माधुरी दीक्षित का साड़ी में ग्रेस किसी से कम नहीं.

  • उनका ब्लैक साड़ी गाउन लुक हो या
  • रॉयल रेड साड़ी में स्टाइलिश अवतार — दोनों ही बेहद खूबसूरत और पहनने में आसान हैं.

अगर आप कुछ एलिगेंट और टाइमलेस ढूंढ रही हैं, तो ये लुक्स आपके लिए परफेक्ट हैं.

Madhuri dixit saree style

शिल्पा शेट्टी का फ्यूजन साड़ी स्टाइल

शिल्पा शेट्टी ने साड़ी के साथ जितने एक्सपेरिमेंट किए हैं, उतने शायद ही किसी और ने किए हों.

  • उनका वाइट, ग्रीन या रेड साड़ी गाउन लुक — हर एक में वो ट्रडिशनल के साथ वेस्टर्न टच लाकर सबको इंप्रेस कर जाती हैं.
  • अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन कुछ डिफरेंट ट्राय करना है, तो साड़ी-गाउन फ्यूजन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Shilpa shetty iconic style

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Malpua Recipe:सिर्फ 15 मिनट में बनाएं एकदम परफेक्ट मालपुआ, देखें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Mehndi Design:मेहंदी में छिपाएं पिया के नाम का पहला अक्षर,देखें लेटेस्ट डिजाइन

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Food:तीज पर बनाएं 7 स्वादिष्ट मिठाइयां, स्वाद और परंपरा का परफेक्ट कॉम्बीनेशन