Happy Onam 2025: ओणम पर भेजें अपनों को प्यार और शुभकामनाओं का खास संदेश

Happy Onam 2025: यहां पढ़ें प्यारी और दिल छू लेने वाली ओणम शुभकामनाएं. इन Onam Wishes और Happy Onam Messages को आप अपने दोस्तों और परिवार को जरूर भेजें.

By Shubhra Laxmi | September 5, 2025 9:54 AM

Happy Onam 2025: ओणम दक्षिण भारत, खासकर केरल का सबसे बड़ा और खूबसूरत त्योहार माना जाता है. यह सिर्फ फसल का पर्व नहीं है बल्कि भाईचारे, खुशहाली और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है. इस दिन लोग घर सजाते हैं, पुकलम यानी फूलों की सजावट बनाते हैं और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार या करीबियों को ओणम पर शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए खास संदेश दिए गए हैं. इन्हें सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या कार्ड पर लिखकर भेजें और इस त्योहार की खुशियां और भी बढ़ाएं.

Happy Onam 2025

Happy onam 2025: ओणम पर भेजें अपनों को प्यार और शुभकामनाओं का खास संदेश 2

ओणम का त्योहार लाए जीवन में नई बहार,
हर सुबह हो खुशियों से सजी और गुलज़ार.
भगवान महाबली करें आपके सपनों को पूरा,
हर कदम पर मिले सफलता और प्यार.

Onam Wishes

फूलों की महक से महके आपका संसार,
हर दिन हो रौशन जैसे सुनहरी त्योहार.
सपनों का आकाश छूए आपकी उम्मीदें,
ओणम पर मिले खुशियों का उपहार.

Happy Onam

रंग-बिरंगे पुकलम जैसे खिले आपका जीवन,
हर ओर मिले आपको स्नेह और अपनापन.
धन, वैभव और समृद्धि का हो सदा संग,
ओणम पर आपका जीवन बने स्वर्णिम क्षण.

ये भी पढ़ें: Onam Sadhya: क्या है ओणम साध्या? कौन-कौन से खास व्यंजन से बनती है ये थाली, जानें पूरी लिस्ट यहां

ये भी पढ़ें: Onam Special Kichadi Recipe: घर पर बनाएं साउथ इंडियन ट्रेडिशनल खिचड़ी, आसान रेसिपी और लाजवाब स्वाद

Onam Messages

ओणम लाए खुशियां, ओणम लाए प्यार,
हर दिल में गूंजे उमंगों का सत्कार.
भगवान महाबली की कृपा बनी रहे सदा,
आपका हर दिन हो त्योहार जैसा खास.

Onam Greetings

सपनों में रंग भरे और दिल में उजाला,
हर रिश्ते में मिले आपको अपनापन वाला.
खुशियों की धुन बजे हर पल आपके संग,
ओणम का पर्व बने जीवन का रंग.

Onam Quotes

आंगन में फूल खिले, मन में उमंग,
हर दिशा से मिले आपको सफलता का संग.
शांति और सुख का बसेरा हो आपके द्वार,
ओणम पर मिले जीवन का अनुपम उपहार.

ये भी पढ़ें: Omapodi Recipe: ओणम सेलिब्रेशन को पूरा करती है ये ट्रेडिशनल ओमापोडी, जानें आसान और टेस्टी रेसिपी

Onam Wishes in Hindi

हर पग पर खिलें खुशियों के फूल,
हर दिन आपका हो सुनहरा और अनुकूल.
भगवान का आशीर्वाद रहे सदा संग,
ओणम का पर्व बनाए जीवन रंग-बिरंग.

Happy Onam Wishes

ओणम का त्यौहार लाए ढेरों मुस्कान,
हर दिन बने आपका एक नया अरमान.
सपनों की राह हो आसान और सुंदर,
आपका जीवन खिले जैसे फूलों का बाग.

Best Onam Wishes

खुशियों से भरे रहें आपके हर पल,
हर कामयाबी बने आपकी नई सफल हलचल.
भगवान महाबली का आशीर्वाद हो खास,
ओणम पर जीवन हो सुख और उल्लास.

Onam Greetings in Hindi

रंगों से सजे आपके हर सपनों के द्वार,
हर दिन हो रौशन जैसे हो त्योहार.
मन की इच्छाएं सब पूरी हों आपकी,
ओणम पर मिले खुशियां अपार.

Onam Festival Wishes

ये भी पढ़ें: Semiya Payasam Recipe: ओणम पर घर में बनाएं साउथ इंडियन ट्रेडिशनल मिठाई, फॉलो करें आसान रेसिपी