profilePicture

Happy Hug Day 2021: अब अपने लवर को रोज दें जादू की झप्पी, ‘हग’ करने के हैं कई फायदे . . .

Hug day 2021: अंग्रेजी वर्ड हग करना यानी किसी व्यक्ति को गले लगाना या गले मिलना होता है. गले मिलना या हग करना एक सुखद एहसास है, ये ऐसा एहसास होता है जो किसी भी इंसान के दिल की गहराइयों को छू जाता है. इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल प्रेमी जोड़ों को हग डे मनाते देखा जा सकता है. आपको बता दें गले लगाना यानी जादू की झप्पी देना कई तरह की बीमारियों को दूर कर सकती है. लोगों को टेंशन और तनाव से मुक्त कर सकती है. फैमिली थेरपिस्ट वर्जिनिया सैटिर की मानें तो हमें हर दिन जीवित रहने के लिए कम से कम 4 बार गले मिलना जरूरी है. आइए, जानते हैं कि जब कोई आपको हग करता है तो कौन से फायदे मिलते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 6:32 PM
an image

Hug day 2021: अंग्रेजी वर्ड हग करना यानी किसी व्यक्ति को गले लगाना या गले मिलना होता है. गले मिलना या हग करना एक सुखद एहसास है, ये ऐसा एहसास होता है जो किसी भी इंसान के दिल की गहराइयों को छू जाता है. इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है और कल प्रेमी जोड़ों को हग डे मनाते देखा जा सकता है. आपको बता दें गले लगाना यानी जादू की झप्पी देना कई तरह की बीमारियों को दूर कर सकती है. लोगों को टेंशन और तनाव से मुक्त कर सकती है. फैमिली थेरपिस्ट वर्जिनिया सैटिर की मानें तो हमें हर दिन जीवित रहने के लिए कम से कम 4 बार गले मिलना जरूरी है. आइए, जानते हैं कि जब कोई आपको हग करता है तो कौन से फायदे मिलते हैं

स्ट्रेस एवं से मुक्ति

पेंसिलवेनिया के कार्नेज मेलन विश्वविद्यालय में हुए एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि हग करने से स्ट्रेस कम होता है इसके आलावा गले लगना, इंफेक्शन की आशंका को कम करता है. साइंटिस्ट रिसर्च के अनुसार माना गया है कि तनाव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है, लोकिन यदि हग किया जाये तो ये फिर हासिल की जा सकती है, जिससे स्ट्रेस के साथ-साथ इंफेक्शन से भी छुटकारा मिलता है.

मेमोरी तेज होती है

गले मिलने से शरीर में प्रवाहित ब्लड में ऑक्सिटोसिन का स्त्राव होता है जिसकी वजह से व्यक्ति का बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और उसे तनाव और घबराहट जैसी परेशानी बिल्कुल नहीं होती. इसके अलावा गले मिलने से मस्तिष्क की नसें भी मजबूत होती हैं और मेमोरी भी बढ़ती है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है

हग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि उससे व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. ऐसा शरीर में ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन निकलने की वजह से होता है. एक स्टडी में सामने आया है कि जो लोग अक्सर अपने पार्टनर को हग करते हैं, उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

दर्द को सहने की मिलती है हिम्मत

अगर किसी को चोट लगे व किसी का दिल टूटा हो, तो ऐसे में उन्हें गले लगाने से उन्हें दर्द को सहने की हिम्मत मिलती है.उन्हें लगता है कि वे अकेले नहीं है बल्कि आप उनके साथ है.

Posted By: Shaurya Punj

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version