Happy Friendship Day 2020 : कोरोना काल में कैसे रहें अपने दोस्तों के संपर्क में, क्या आपके बीच भी दूरी बना रहा कोविड-19

Friendship Day 2020, Coronavirus : कोविड-19 (Covid 19) दोस्तों के बीच गहरी खाई खोद रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) लगने और कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रति जागरूकता बढ़ने के बाद, लोग सामाजिक सभाओं में जमावड़ा (social programs) या अड्डेबाजी करने से बच रहे हैं. दोस्तों के बीच पार्टियां नहीं हो रही है. आर्थिक रूप से कमजोर दोस्त डाटा पैक के अभाव में हमसे नाता तोड़ रहे हैं. दुनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) पर सीमित होकर रह गयी है. ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) के अवसर पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े रहने का सही तरीका..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 7:35 AM

Friendship Day 2020, Coronavirus : कोविड-19 (Covid 19) दोस्तों के बीच गहरी खाई खोद रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) लगने और कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रति जागरूकता बढ़ने के बाद, लोग सामाजिक सभाओं में जमावड़ा (social programs) या अड्डेबाजी करने से बच रहे हैं. दोस्तों के बीच पार्टियां नहीं हो रही है. आर्थिक रूप से कमजोर दोस्त डाटा पैक के अभाव में हमसे नाता तोड़ रहे हैं. दुनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) पर सीमित होकर रह गयी है. ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020) के अवसर पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े रहने का सही तरीका..

दरअसल, कोरोना (Corona) के मामले दिन-प्रति-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोग अपनों को पहले की तरह न तो जादू की झप्पी दे पा रहे, न हाथ मिला पा रहे. सामाजिक दूरी और हैंड वाशिंग आदि दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है.

हालांकि, आर्थिक दृष्टिकोण से वापस मॉल, संस्थान, फैक्टरियां खोली तो जा रही है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या वापस दोस्तों की पहले वाली जींदगी संभव है या नहीं ? और अगर नहीं तो उनसे कोरोना काल में जुड़े रहने का क्या है सही तरीका..

– विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के साथ हमें जीना सीखना होगा.

– ऐसे में फिहलाल कॉल, टेक्सट मैसेज, सोशल मीडिया या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही दोस्तों को आपस में जोड़े रखने का सही तरीका है.

– सामाजिक दूरी का पालन करने से केवल आप नहीं बल्कि आप दोस्त भी सुरक्षित महसूस करेंगे.

– अगर पहले की तरह आप अपने दोस्तों के साथ समय व्यतित करना चाहेंगे, तो शायद उनकी दोस्ती से भी हाथ धोना पड़ सकता है.

– इस वायरस ने मानसीक तौर पर लोगों को बहुत भयभीत कर दिया है. ऐसे में सब दोस्ती से पहले अपनी और अपने फैमिली की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं.

– अगर फिर भी आपकी दोस्ती बहुत गहरी है तो कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके उनसे मिलें.

– याद रहे मिलते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें,

– हाथ को बार-बार सैनिटाइज करें,

– मास्क पहन कर मिलें,

– यदि आप जिस स्थान पर जा रहे हैं, वहां कोरोनो वायरस के मामले ज्यादा है तो वहां जाने से बचें,

– दोस्ती से जुड़े रहने के लिए दिन में एक-दो बार कॉल करके उनके स्वास्थ्य के बारे पुछ लें,

– सोशल मीडिया ग्रुप में अपने दोस्तों को जोड़ कर उनकी दुख तकलीफों और मानसिक तनाव का कारण जानने की कोशिश करें और संभव हो तो मिल कर समाधान निकालें.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version