Happy Daughters Day 2022: आज है डॉटर्स डे, सितंबर माह के अंतिम रविवार को इसलिए मनाया जाता है ये दिन

Happy Daughters Day 2022: संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया. संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत दुनिया भर के देशों ने किया. इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है. भारत में इसे हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

By Shaurya Punj | September 25, 2022 7:32 AM

Happy Daughters Day 2022: भारत में बिटिया दिवस हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष भारत में बिटिया दिवस 25 सितंबर को मनाया जा रहा है. बिटिया दिवस बेटियों/बालिकाओं को समर्पित है. दुनिया में बिटिया दिवस अलग अलग दिन मनाया जाता है.

Daughters Day का इसलिए है महत्व

भारत में बेटियों को अलग महत्व दिया जाता है. बीते जमाने में बेटियों का बचपन में ही हाथ पीले कर दूसरे घर भेज दिया जाता था. उनकी भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित रह जाती थी. देश में आज भी कई स्थानों पर आंशिक रूप से यह कुप्रथा जारी है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है.

Daughter’s Day का इतिहास

समाज में लड़के और लड़कियों के बीच की गहरी खाई को पाटने की पहल संयुक्त राष्ट्र ने की. लड़कियों के महत्व को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया. संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत दुनिया भर के देशों ने किया. इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है. भारत में इसे हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

बेटी दिवस पर क्या करें

बेटी दिवस हमारी बेटियों का सम्मान करने और उन्हें दिखाने के लिए एक विशेष दिन है कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं. जिनकी बेटियाँ होतीं हैं उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए. वर्ष 2022 में आने वाले बेटी दिवस के दिन अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना न भूलें और उसे बताएं कि आपको उसे पाकर कितना गर्व है. जिस तरह हम मदर्स डे और फादर्स डे पर अपनी मां और पिता का सम्मान करते हैं, उसी तरह बेटी दिवस के मौके पर दुनिया की सभी बेटियों की प्रशंसा करें.

Next Article

Exit mobile version