Hair Wash Tips: बाल धोने का परफेक्ट तरीका, हेयर वॉश टिप्स से बालों को बनाएं मुलायम
Hair Wash Tips: काले, घने और मजबूत बाल पाने के लिए बालों की प्रॉपर देखभाल जरूरी है. कई बार बालों की केयर करने के बावजूद बाल रूखे दिखाई देते हैं इसका कारण गलत तरीके से हेयर वॉश करना हो सकता है. आइए जानते हैं बालों को वॉश करने का तरीका.
Hair Wash Tips: खूबसूरत बाल किसी के भी लुक को बढ़ा सकते हैं. सुंदर और मजबूत बाल पाने के लिए बालों की प्रॉपर देखभाल जरूरी है. कई लोग बालों का ख्याल भी रखते हैं और समय-समय पर बालों को धोते भी हैं पर बाल रूखे और बेजान ही रहते हैं. इसका कारण बालों को सही तरीके से नहीं धोना हो सकता है. कई लोग सही से हेयर वॉश नहीं करते जिसका कारण हैं बालों का डैमेज होना. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं असरदार हेयर वॉश टिप्स के बारे में जिसका इस्तेमाल कर के आप बालों की सही केयर कर पाएंगे.
हेयर वॉश करने से पहले के स्टेप्स
हेयर वॉश करने से कुछ घंटे पहले आप बालों और स्कैल्प में तेल मालिश कर लें. ये बालों को मजबूत बनाता है और शाइन भी देता है. बालों को धोने से पहले आप कंघी करें. ऐसा करने से बाल सुलझ जाते हैं और कम टूटते हैं.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब महंगे हेयर ट्रीटमेंट नहीं, इस तरीके से बालों की समस्या को करें दूर
सही शैंपू का इस्तेमाल
बालों को साफ रखने के लिए आप सही शैम्पू का इस्तेमाल करें. बालों के हिसाब से सही शैंपू को चूज करें. आप माइल्ड शैंपू का यूज करें. गर्मी के दिनों में बाल चिपचिपे हो जाते हैं और कई लोग डेली ही बालों को शैंपू करते हैं ऐसा करना बालों को कमजोर बनाता है. बालों की मजबूती बनाए रखने के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार ही बालों को वॉश करें.
पानी का रखें ध्यान
बालों को धोते टाइम पानी के तापमान का भी ध्यान रखें. आप ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें. पानी से बालों को गीला कर लें और शैंपू को थोड़े से पानी में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. इसे हल्के हाथों से रगड़ें. फिर साफ कर लें. बालों में कंडीशनर लगाएं और इस बात का ध्यान रखें कि आपको इसे जड़ में नहीं लगाना है. फिर पानी से बालों को धो लें और इस बात का ख्याल रखें कि शैंपू और कंडीशनर बालों में लगे ना रहें.
बालों को सुखाना
बाल धोने के बाद इसे कपड़े से रगड़े नहीं. आप एक सॉफ्ट तौलिए से इसे लपेट लें जबतक एक्स्ट्रा पानी सूख ना जाए. बालों को पहले उंगलियों की मदद से सुलझा लें फिर चौड़े दांत वाले कंघी से बालों की कंघी करें. गीले बालों में कंघी करने से बचें और हीट टूल्स का भी कम इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Mistakes: रूखे-बेजान बालों का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, गर्मियों में इन हेयर केयर मिस्टेक्स से बचें
