Hair Fall Control Oil: साल खत्म होने से पहले बालों का झड़ना रोकें,सिर पर लगाएं ये 3 तेल

Hair Fall Control Oil : क्या आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं. साल 2025 खत्म होने से पहले ट्राय करें ये 3 जादुई तेल.जानिए कौन सा तेल बालों को झड़ने से तुरंत रोकेगा और ग्रोथ बढ़ाएगा.

By Shinki Singh | December 5, 2025 12:29 AM

Hair Fall Control Oil: अगर आप भी रोज गिरते बालों से परेशान हैं और चाहते हैं कि नए साल में आपके बाल स्वस्थ और घने रहें तो अब आपको खास तेल का इस्तेमाल करने की जरुरत है.जी हां आपको सुनकर अजीब लगेगा की तेल कैसे बालों को झड़ने से रोक सकता है.लेकिन कुछ असरदार तेल आज भी है जिन्हें लगाकर आप पा सकते हैं लंबे और घने बाल.ये तेल न सिर्फ आपके बालों को पोषण देंगे बल्कि उन्हें चमकदार और मजबूत भी बनाएंगे. आइए जानते हैं कौन से हैं ये चमत्कारी तेल और कैसे उन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)

टी ट्री ऑयल सिर्फ मुंहासों को दूर करने में ही नहीं बल्कि बालों की कई समस्याओं को ठीक करने में भी बेहद असरदार है. यह स्कैल्प की गहराई तक सफाई करता है और जड़ों तक पोषण पहुंचाकर बालों को मजबूत बनाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • टी ट्री ऑयल को सीधे स्कैल्प पर न लगाएं.
  • नारियल या जैतून तेल में 1–2 बूंदें मिलाकर उपयोग करें.
  • मसाज करके 1 घंटे बाद बाल धो लें.

आर्गन ऑयल (Argan Oil)

नमी की कमी बालों को बेजान सूखा और टूटने वाला बना देती है.आर्गन ऑयल को लिक्विड गोल्ड भी कहा जाता है क्योंकि यह बालों में जरूरी नमी भरकर उन्हें मुलायम और मजबूत बनाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • हल्का गर्म आर्गन ऑयल हथेलियों पर लें.
  • स्कैल्प और बालों की लंबाई पर उंगलियों से लगाएं.
  • 1–2 घंटे या रात भर के लिए छोड़कर धो लें.

रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

रोजमेरी तेल आजकल हेयर फॉल रोकने के लिए सबसे लोकप्रिय हो चुका है. यह स्कैल्प में रक्त संचार बढ़ाकर नए बालों आने में मदद करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • नारियल तेल या किसी भी कैरियर ऑयल में 2–3 बूंदें रोजमेरी ऑयल मिलाएं.
  • हल्के हाथों से स्कैल्प मसाज करें.
  • 1 घंटे बाद शैम्पू करें.

Also read : Night Hair Care Tips: रात को सोने से पहले करें ये 5 काम,बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी