Hair Care: हेयर फॉल से छुटकारा पाएं, फॉलो करें ये 5 मिनट की हेयर केयर रूटीन

Hair Care: इस आसान और असरदार रूटीन से न सिर्फ हेयर फॉल कम होगा, बल्कि बाल बनेंगे मजबूत, घने और चमकदार भी होंगे. तो आइये जानते हैं की कैसे 5 मिनट के हेअर कर रूटीन से हेअर फॉल से छुटकारा पाया जा सकता है.

By Shubhra Laxmi | April 19, 2025 3:45 PM

Hair Care: आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है, चाहे उम्र कोई भी हो. धूल, प्रदूषण, स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल हमारे बालों को कमजोर बना देते हैं. लेकिन अगर आप रोजाना सिर्फ 5 मिनट अपनी हेयर केयर में लगाएं, तो बालों को झड़ने से रोका जा सकता है. इस आसान और असरदार रूटीन से न सिर्फ हेयर फॉल कम होगा, बल्कि बाल बनेंगे मजबूत, घने और चमकदार भी होंगे. तो आइये जानते हैं की कैसे 5 मिनट के हेअर कर रूटीन से हेअर फॉल से छुटकारा पाया जा सकता है.

स्कैल्प मसाज

स्कैल्प मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती है. इसके लिए गुनगुना नारियल तेल, आंवला तेल या कैस्टर ऑइल लेकर उंगलियों से हल्के हाथों से 1 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें.

माइल्ड हर्बल शैम्पू

बाल को हमेशा माइल्ड हर्बल या सल्फेट-फ्री शैम्पू से हेयर वॉश करें. यह बालों और स्कैल्प की गंदगी को धीरे से साफ करता है और नेचुरल ऑयल को बरकरार रखता है. ध्यान रखें कि शैम्पू को डायरेक्ट स्कैल्प पर न डालें, पहले उसे थोड़ा पानी में घोलें और फिर हल्के हाथों से बालों में लगाएं.

ये भी पढ़ें: Methi Hair Mask: मेथी से बनाएं ये हेयर मास्क और पाएं लंबे, चमकदार और घने बाल

ये भी पढ़ें: Curd For Dandruff: स्कैल्प पर जमे हुए डैंड्रफ को हटाने के लिए करें दही का इस्तेमाल, जानें सही तरीका

हेयर मास्क या कंडीशनर

हफ्ते में दो बार हेअर मास्क या कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. हेअर मास्क बनाने के लिए 1 बाउल दही, 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे 15 – 20 मिनट तक बालों पर लगाए रखने के बाद धोएं.

टॉवेल ड्राई और सिरम

नरम कॉटन टॉवेल से हल्के हाथों से बाल सुखाएं. नमी वाले बालों पर सिरम या एलोवेरा जेल लगाएं.

नाइट केयर

चोटी बनाएं या सैटिन का स्कार्फ यूज करें. सोते समय बाल खुले न छोड़ें. इससे हेयर ब्रेकेज कम होता है.

ये भी पढ़ें: Facial AT Home: घर बैठे पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में

ये भी पढ़ें: Tan Removal Face Packs: तेज धुप से टैनिंग हो गई है तो ट्राई करें ये 3 फेस पैक, दो दिनों में ही टैनिंग गायब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.