Poha Dhokla Recipe: सुबह की जल्दबाजी में फटाफट बना लें गुजरात स्पेशल पोहा ढोकला, नोट कर लें सिंपल रेसिपी

Poha Dhokla Recipe: गुजरात की फेमस पारंपरिक फूड पोहा ढोकला ब्रेकफास्ट के लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। इस टेस्टी ढोकला को बनाने में समय भी बहुत कम लगता है और यह टेस्टी होने के साथ पचने में आसान है.

By Rani Thakur | January 15, 2026 8:44 AM

Poha Dhokla Recipe: सुबह के वक्त हर किसी के घर में भागदौड़ मची रहती है. ऐसे में ब्रेकफास्ट के लिए आप फटाफट बनने वाले हेल्दी नाश्ते की तलाश में रहते हैं. सुबह के ब्रेकफास्ट के लिए पोहा ढोकला एक हेल्दी ऑप्शन माना जाता है. यह गुजरात का बहुत ही फेमस पारंपिक फूड है. पोहा ढोकला की खासियत है कि यह खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ पचने में भी आसान होता है. इसका स्वाद ऐसा है कि इसे खाने के बाद आपका बार-बार खाने की दिल करेगा. चलिए अब इसकी रेसिपी बताते हैं.  

पोहा ढोकला बनाने की सामग्री

  • पोहा – ½ कप
  • सूजी – ½ कप
  • बेसन – ¼ कप
  • सादा दही – ½ कप
  • पानी – ¾ कप
  • हल्दी पाउडर – ¼ चम्मच
  • अदरक का पेस्ट – ½ चम्मच
  • चीनी – 1 चम्मच
  • नमक – 1 चम्मच
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च का पेस्ट – 1 चम्मच
  • ईनो फ्रूट सॉल्ट – 1 चम्मच
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • भूरी सरसों – 1 चम्मच
  • जीरा – 1 चम्मच
  • सफेद तिल – 1 चम्मच
  • कटी हुई हरी मिर्च – 2 चम्मच
  • करी पत्ते – 10-12
  • हींग – ½ छोटा चम्मच

इसे भी पढ़ें: Murmura Poha Recipe: ब्रेकफास्ट में खाना है कुछ नया, तो मिनटों में बनाएं मुरमुरा पोहा

पोहा ढोकला बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए पहले ढोकला स्टीमर प्लेट को तेल से ग्रीस करके एक तरफ रख दें.
  • फिर पोहा, सूजी और बेसन को मिक्सी में पीसकर उसका मोटा पाउडर बना लें.
  • इस पाउडर को एक मिक्सिंग बाउल में दही और पानी के साथ अच्छी तरह मिलाएं.
  • अब इस घोल में हल्दी पाउडर, अदरक का पेस्ट, चीनी, नमक, तेल और हरी मिर्च का पेस्ट व्हिस्क की मदद से मिला लें.
  • फिर दोबारा इस बैटर को व्हिस्क की मदद से 1 मिनट तक मिला लें.
  • अब आप इस बाउल को ढककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • फिर स्टीमर में 1 कप पानी डालकर उसे तेज आंच पर उबालें.
  • अब बचे हुए बैटर में थोड़ा पानी डालकर उसे अच्छी तरह मिलाते हुए इडली जैसा बैटर तैयार करें.
  • अब इसमें ईनो डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  • इस तैयार बैटर को स्टीमर प्लेट में डालकर ऊपर से थोड़ी सी लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर छिड़क दें.
  • अब इस स्टीमर प्लेट्स को स्टीमर के अंदर रख कर ढक्कन बंद कर दें और 10 मिनट तक तेज आंच पर भाप में पकाएं.
  • इसके बाद आप प्लेट को स्टीमर से हटा लें और ढोकला को 10 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  • अब चाकू की मदद से ढोकला को चौकोर टुकड़ों में काटकर धीरे से बाहर निकालें और प्लेट में डाल दें.
  • इसके बाद आप ढोकला में तड़का लगाएं.
  • इसके लिए मीडियम आंच पर एक छोटे पैन में तेल गरम करके उसमें राई, जीरा, तिल, हरी मिर्च, करी पत्ता और हींग को चटकने दें.
  • अंत में आप इस तड़के को ढोकले के ऊपर डालकर सर्व कर दें.

इसे भी पढ़ें: Gud Poha Recipe: ठंडी सुबह को गर्मी और एनर्जी से भर देगी गुड़ पोहा, मिनटों में होगा तैयार

इसे भी पढ़ें: Tomato Poha Recipe: सर्दियों में लेना है ब्रेकफास्ट का मजा, तो फटाफट ट्राई करें टमाटर पोहा रेसिपी