Hariyali Teej Special: Green Churidar Suit के 6 खूबसूरत डिजाइन जो देंगे स्टाइलिश लुक

Green Churidar Suit: हरियाली तीज पर पहनें ग्रीन चूड़ीदार सूट के ये 6 खूबसूरत डिजाइन्स, जो देंगे आपको स्टाइलिश और पारंपरिक लुक.

By Pratishtha Pawar | July 23, 2025 10:21 PM

Green Churidar Suit: हरियाली तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए खास होता है, जहां वे सोलह श्रृंगार के साथ हरे रंग के कपड़े पहनकर उत्सव को और भी सुंदर बनाती हैं. इस दिन खासतौर पर हरे रंग के सूट और साड़ीयों की मांग बढ़ जाती है, जो न सिर्फ पारंपरिक लुक देता है बल्कि ट्रेंडी भी लगता है.

अगर आप भी इस हरियाली तीज पर कुछ खास और आकर्षक पहनना चाहती हैं, तो ये Green Churidar Suit डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

Green Churidar Suit Design: ये है 6 लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन्स जो आपको इस त्यौहार पर सबसे अलग और स्टाइलिश लुक देंगे

Net embroidery green churidar

1. नेट एंब्रॉयडरी वाला ग्रीन चूड़ीदार सूट: Net Embroidery Green Churidar

इस डिजाइन में नेट फैब्रिक पर की गई जरी और धागे की एंब्रॉयडरी इसे खास बनाती है. फ्रंट योक और स्लीव्स पर किया गया वर्क इसे फेस्टिव लुक देता है. इस सूट को आप सिल्वर ज्वेलरी और पंजाबी जूती के साथ पेयर कर सकती हैं.

2. फ्लोरल थ्रेडवर्क ग्रीन सूट: Floral Thread Green Churidar

इस तरह के embroidered green churidar suit में हल्का फ्लोरल थ्रेडवर्क होता है जो सिंपल होते हुए भी काफी एलिगेंट लगता है.  यह डिजाइन ऑफिस पार्टी या घर पर होने वाले पूजा कार्यक्रम के लिए एकदम सही है.

Hariyali teej special: green churidar suit

3. अनारकली स्टाइल ग्रीन चूड़ीदार सूट: Green Anarkali Suit

अगर आप रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो अनारकली पैटर्न वाला green churidar suit चुनें.  इसमें हैवी गोटा पट्टी या मिरर वर्क आपको त्योहार पर चमकदार लुक देगा.  इसके साथ डोरी या टसल वाले दुपट्टे को जोड़ें तो लुक और भी क्लासी लगेगा.

4. चिकनकारी ग्रीन चूड़ीदार सूट: Chikankari Green Churidar Suit

लखनऊ की मशहूर चिकनकारी अगर हरे रंग के कपड़े पर हो तो उसका आकर्षण और बढ़ जाता है.  यह हल्के वजन का और breathable fabric होता है, जिसे गर्मी में पहनना आरामदायक रहता है.  इसे आप पेयर करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और सिंपल दुपट्टे के साथ.

5. शरारा कट ग्रीन चूड़ीदार सूट: Sharara Cut Green Churidar

हाल ही में शरारा पैटर्न और चूड़ीदार सलवार का फ्यूजन बहुत ट्रेंड में है. इस डिजाइन में कुर्ती थोड़ी छोटी होती है और चूड़ीदार में घेर दिया जाता है जिससे यह एकदम मॉडर्न लुक देता है.  ग्रीन कलर में इसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पहनें तो लुक और भी आकर्षक लगेगा.

Traditional churidar suit for women

Also Read: पार्टी लुक के लिए पहनें ये 10 लेटेस्ट रेडी-टू-वियर साड़ी डिजाइन | Ready-to-Wear Saree for Party

6. हैवी जरी एंब्रॉयडरी वाला फेस्टिव ग्रीन सूट: Traditional Churidar Suit for Women

हरियाली तीज जैसे त्यौहारों पर भारी कढ़ाई वाले सूट हमेशा ट्रेंडी रहते हैं.  ज़री, सीक्विन, और बीड वर्क वाला यह Embroidered Green Churidar Suit आपको परंपरा और फैशन का बेहतरीन संगम देगा.  इसे गोल्डन दुपट्टा और ज्वेलरी के साथ कैरी करें.

Hariyali Teej सिर्फ पूजा का पर्व नहीं बल्कि खुद को सजाने-संवारने और संस्कृति से जुड़ने का भी उत्सव है.  ऐसे में सही ड्रेस आपके लुक को चार-चांद लगा सकती है. ऊपर दिए गए ये 6 Green Churidar Suit डिजाइन्स आपके फेस्टिव वार्डरोब के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. इस हरियाली तीज पर इन खूबसूरत डिजाइनों में से कोई एक पहनिए और पाएं हर किसी की तारीफ.

Also Read: Sawan Special Green Suit Ideas: सावन में पहनें ये खूबसूरत ग्रीन सूट डिजाइन हर लुक लगेगा खास

Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन

Also Read: Green Saree Designs: सावन और हरियाली तीज पर पहनें ये हरी साड़ियों के बेस्ट डिजाइन