Glowing Skin Tips: ओस की बूंदों का कमाल, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार
Glowing Skin Tips: जानें कैसे सुबह की ओस की बूंदे आपके चेहरे पर ला सकती है जबरदस्त निखार. आजमाएं यह नेचुरल और मुफ्त देसी नुस्खा.
Glowing Skin Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग और ग्लोइंग दिखे.लेकिन हर बार पार्लर जा कर हजारों रुपये खर्च करना मुश्किल लगता है.ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं. आज हम आपको एक ऐसी रेमेडी बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना पैसा खर्च किये कुछ दिनों में ही ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं सुबह की ताजी ओस की बूंदों की. पहले के जमाने में महिलाएं खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सुबह-सुबह घास पर जमी ओस के पानी का इस्तेमाल करती थीं. इसे कुदरती टोनर कहा जाता है जो आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है. तो चलिये बताते हैं कैसे ओस की बूंदें आपकी स्किन काे बना सकती है ग्लोइंग.
ओस का पानी क्यों है जादुई
सुबह की ओस की बूंदें शुद्ध ऑक्सीजन और खनिजों से भरपूर होती हैं.यह स्किन के पोरस को गहराई से साफ करती है और स्किन को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करती है.
कैसे करें इस्तेमाल
- सुबह सूर्योदय से पहले किसी बगीचे या साफ घास वाले मैदान में जाएं.
- एक साफ मलमल का सफेद कपड़ा लें और उसे घास पर फेरें ताकि वह ओस सोख ले.
- अब इस कपड़े को हल्के हाथों से अपने चेहरे और गर्दन पर डैब करें.
- इसे चेहरे पर ही सूखने दें धोएं नहीं.
चेहरे पर दिखेगा जादुई असर
- नेचुरल ग्लो: यह चेहरे की सुस्ती दूर कर तुरंत चमक लाता है.
- एंटी-एजिंग: चेहरे की बारीक रेखाओं को कम कर स्किन में कसावट लाता है.
- डार्क सर्कल्स: आंखों के नीचे लगाने से थकान और काले घेरे कम होते हैं.
इन बातों का रखें खास ख्याल
हमेशा साफ और प्रदूषण मुक्त जगह की ओस का ही इस्तेमाल करें. सड़क किनारे या धूल भरी जगहों की घास की ओस स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है.
Also Read : Besan and Milk for Glowing Skin: दूध के झाग और बेसन से मिनटों में पाएं निखार
Also Read : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन
