Ghar Se Bahar Wali Diwali Celebration Ideas: अपनों से दूर पर दिल के करीब, ऐसे मनाएं अपनी घर की बाहर वाली दिवाली

Ghar Se Bahar Wali Diwali Celebration Ideas: क्या आप इस दिवाली अपने काम और एग्जाम के कारण घर नहीं जा पा रहे हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर से बाहर वाली दिवाली सेलिब्रेट करने का आइडिया बताएंगे.

By Priya Gupta | October 19, 2025 12:57 PM

Ghar Se Bahar Wali Diwali Celebration Ideas: हर बार जब कोई त्योहार आता है, तो दिल में सबसे पहले घर की याद आती हैं. ऐसे में क्या आप भी इस दिवाली घर से बाहर है और मां के हाथों का खाना, पापा का प्यार और घर की जगमगाती दीयों को याद कर रहे हैं? तो उदास होने की जरूरत नहीं, आज हम आपको घर से बाहर रहने वाले लोगों के लिए कुछ खास और मजेदार दिवाली सेलिब्रेट करने का आइडिया बताएंगे. इस आर्टिकल की मदद से आप घर से दूर रहकर भी इस दिवाली को यादगार बना सकते हैं. 

अपने हाथों से रूम को सजाएं

दिवाली के दिन अपने रूम या हॉस्टल को रंग-बिरंगी लाइट्स, दीयों और फूलों से सजाएं. सजाने के लिए आप पुराने अखबार, रंगीन पेपर या बोतलों से DIY सजावट कर सकते हैं. इससे आप अपने रूम को एकदम फेस्टिव लुक दे सकते हैं. 

दोस्तों के साथ मिनी पार्टी करें

हॉस्टल या ऑफिस में रहने वाले दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटी-सी मिनी पार्टी रखें. सब मिलकर कमरे को सजाएं, मिठाई बांटे, गाना चलाएं और मस्ती करें. घर से दूर रहकर भी ये छोटी पार्टी आपकी दिवाली को खास बना देगी. 

यह भी पढ़ें- How To Make Diwali Special: शादी के बाद पहली दिवाली को बनाएं स्पेशल, प्यार और खुशियों से बनाएं यादगार

यह भी पढ़ें- Diwali Decoration: साफ सफाई के बाद घर सजाने की टेंशन को करें दूर, दिवाली डेकोरेशन के लिए इन यूनिक आइडियाज का करें इस्तेमाल

दोस्तों के साथ लाइटिंग नाइट रखें

शाम को सब मिलकर दीये जलाएं और छत या कॉमन एरिया में रख दें. आप कोई गाना चलाकर छोटी-सी दीया नाइट सेलिब्रेशन कर सकते हैं. इससे दिवाली वाली फील पूरी तरह आ जाएगी. 

एक-दूसरे को गिफ्ट दें 

दिवाली पर अपने दोस्तों के साथ गिफ्ट एक्सचेंज का प्रोग्राम रखें. सबके नाम नोट में लिखें और “सीक्रेट फ्रेंड” बनकर एक-दूसरे को छोटे-छोटे गिफ्ट दें. ये प्यारा-सा सरप्राइज आपके रिश्तों में और भी प्यार और खुशी भर देगा. 

दिवाली पर अलग-अलग पोज से फोटोशूट करें

दिवाली की रात दोस्तों के साथ तैयार होकर फोटोशूट करें. मोबाइल से ही क्रिएटिव फोटो क्लिक करें और होस्टल दिवाली वाइब के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर करें. 

यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर

यह भी पढ़ें- Rangoli Design For Diwali: ब्यूटीफुल रंगोली डिजाइनों से सजाएं घर का हर कोना, यहां देखें दिवाली स्पेशल बेस्ट रंगोली डिजाइन