Gardening Tips: बरसात में तुलसी के पौधे की देखभाल है आसान, अपनाएं ये असरदार उपाय
Gardening Tips: बरसात के मौसम में पौधों पर ध्यान देना जरूरी होता है नहीं तो जड़ सड़ने के कारण ये खराब हो जाते हैं. इस टिप्स से आप तुलसी के पौधे के पौधे को बारिश के दिनों में भी हरा भरा रख सकते हैं.
Gardening Tips: बरसात का मौसम गर्मी से राहत लेकर आता है. इस मौसम के कारण पेड़ पौधे भी हरे भरे हो जाते हैं. अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो इस मौसम में आपका गार्डन भी काफी खूबसूरत दिखाई देता है. तुलसी का पौधा कई घरों में पाया जाता है. तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व भी है और इसका इस्तेमाल सेहत को सही रखने के लिए किया जाता है. बरसात के मौसम में नमी और पानी जमा होने के कारण पौधों को विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है. अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाए तो पौधे सूख जाते हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे आप बारिश के दिनों में तुलसी के पौधे की केयर कर सकते हैं.
पानी जमा न हो
तुलसी के पौधे को बरसात के मौसम में सही केयर की जरूरत होती है. इस मौसम में जो सबसे आम समस्या है वह है पानी जमा होने की. इस बात का ध्यान रखें कि गमले का छेद खुला हुआ हो ताकि पानी आसानी से निकल जाए. इस मौसम में पौधे में अधिक पानी देने से बचें.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Aloe Vera Gardening Tips: घर पर तुरंत मिलेगा फ्रेश एलोवेरा जेल, इन टिप्स की मदद से गमले में तेजी से बढ़ेगा पौधा
धूप में रखें
इस मौसम में पौधों को धूप में रखना जरूरी है नहीं तो पौधा पर असर पड़ता है. बारिश के दिनों जब भी मौसम साफ हो तो इसे बाहर रखें जहां पर धूप आती हो.
गमले को करें चेंज
तुलसी की ग्रोथ सही रहे इसके लिए आप पौधे को दूसरे गमले में डाल दें. मिट्टी और खाद का ध्यान रखें. टाइम पर सूखी टहनी और सूखे पत्तों को हटा दें. इस मौसम में कीट की भी समस्या देखने को मिलती है. पौधे को सही पोषण मिले इस बात का ध्यान रखें. मिट्टी में खाद डालें.
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: इनडोर प्लांट की मदद से घर के लुक को करें चेंज, देखभाल करना भी है आसान
यह भी पढ़ें: Gardening Mistakes to Avoid: बालकनी में नहीं बढ़ रहे पौधे? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार
