Ganesh Puja 2025 Bhog Recipe: गणेश चतुर्थी पर 10 दिनों तक रोज चढ़ाएं ये विशेष भोग, बप्पा का बना रहेगा आशीर्वाद
Ganesh Puja 2025 Bhog Recipe: गणपति बप्पा को हर दिन अलग-अलग व्यंजन चढ़ाने से न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि पूरे परिवार पर सुख-शांति और समृद्धि की वर्षा होती है. आइए जानते हैं, दस दिनों तक उन्हें कौन-कौन से भोग अर्पित करें.
Ganesh Puja 2025 Bhog Recipe: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान श्री गणेश के जन्मदिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक दस दिनों का यह उत्सव भक्तिभाव, श्रद्धा और उल्लास से भरा होता है. घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की स्थापना कर उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यदि आप भी अपने घर गणेश जी को विराजमान कर रहे हैं, तो उन्हें रोज़ाना प्रेमपूर्वक भोग अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. गणपति बप्पा को हर दिन अलग-अलग व्यंजन चढ़ाने से न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि पूरे परिवार पर सुख-शांति और समृद्धि की वर्षा होती है. आइए जानते हैं, दस दिनों तक उन्हें कौन-कौन से भोग अर्पित करें:
पहला दिन – मोदक
गणेश जी का सबसे प्रिय भोग मोदक होता है. चावल के आटे से बने मोदक में नारियल और गुड़ की भरावन होती है. यह पारंपरिक मिठाई बप्पा को सबसे ज़्यादा प्रिय है. इसलिए पहले दिन उन्हें प्रेमपूर्वक मोदक का भोग ज़रूर चढ़ाएं.
दूसरा दिन – मोतीचूर के लड्डू
बेसन और घी से बने मोतीचूर के लड्डू गणपति जी और उनके वाहन मूषकराज दोनों को बहुत पसंद हैं. दूसरे दिन उन्हें लड्डुओं का भोग अर्पित करें.
तीसरा दिन – नारियल चावल
नारियल के दूध में पके हुए मीठे चावल भगवान को बहुत प्रिय हैं. इसमें आप गुड़ या चीनी भी मिला सकते हैं. यह भोग तीसरे दिन अर्पित करें.
चौथा दिन – पूरण पोली
चने की दाल और गुड़ से बनी पूरण पोली कई स्थानों पर प्रसाद स्वरूप चढ़ाई जाती है. आप चौथे दिन यह स्वादिष्ट व्यंजन बप्पा को समर्पित करें.
पाँचवां दिन – श्रीखंड / पंचामृत
दही, चीनी और केसर से बना श्रीखंड गणपति जी को बहुत पसंद है. चाहें तो पंचामृत या पंजरी भी भोग में चढ़ा सकते हैं.
छठा दिन – केले का शीरा
पके केले, सूजी और चीनी से बना शीरा भगवान को अर्पित करें. इसमें शुद्ध घी की खुशबू और स्वाद बप्पा को बेहद प्रिय लगती है.
सातवां दिन – रवा पोंगल
सूजी, मूंग दाल, मेवे और घी से बना यह व्यंजन सातवें दिन चढ़ाएं. यह मूंग के हलवे जैसा होता है और बहुत पौष्टिक भी है.
आठवां दिन – पायसम (खीर)
दक्षिण भारत में बनने वाली यह खास खीर—चावल या सेवई, दूध और गुड़/चीनी से बनाई जाती है. इसमें इलायची और मेवे का तड़का इसे खास बना देता है.
नौवां दिन – शुद्ध घी और गुड़
नौवें दिन भगवान को शुद्ध घी में पका हुआ गुड़ अर्पित करें. इसमें आप सूखे मेवे, नारियल या छुआरे भी मिला सकते हैं.
दसवां दिन – छप्पन भोग
अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को प्रेम से विदा करते हुए उन्हें 56 प्रकार के भोग अर्पित करें. यह दिन विशेष होता है, इसलिए इस दिन शुद्ध, सात्विक और विविधतापूर्ण व्यंजन बनाएं.
विशेष सुझाव:
गणपति जी को वही भोग सबसे ज़्यादा प्रिय होता है जो प्रेम और भक्ति से बनाया गया हो. इसलिए कोशिश करें कि भोग आप अपने हाथों से बनाएं. इससे भगवान और भी प्रसन्न होते हैं और पूरे परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
गणपति बप्पा मोरया!
यह भी पढ़ें: Ganesh Puja 2025: बप्पा को लगाएं पंचमेवा खीर का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी
यह भी पढ़ें: Ganesh Puja 2025: गणपति बप्पा के स्वागत को बनाएं यादगार, जानिए सजावट की 4 शानदार थीम्स
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Red Saree Look 2025: फेस्टिव लुक को बनाना है खास, तो अपनाएं ये 5 लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स
