Ganesh Chaturthi Special:गणेशोत्सव पर बप्पा को अर्पित करें ये 8 फूल, बरसेगी कृपा

Ganesh Chaturthi Special: क्या आप जानते हैं, ऐसे कई खास फूल है जिसे पूजा की थाली में शामिल करने से आप धन, ऐश्वर्य और समृद्धि हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपके जीवन में खुशियों की भरमार होगी.

By Sakshi Badal | August 27, 2025 5:33 PM

Ganesh Chaturthi Special: गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो गई है. सभी घरों में गणपति की स्थापना हो चुकी है. इस साल 6 सितंबर तक गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान रंग-बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयां,खीर और लड्डू का भोग लगाया जाता है. गणेश पूजा में कई सारी सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है.गणेश चतुर्थी पर भगवान को फूल चढ़ाने का बहुत महत्व है. लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसे कई फूल हैं जिन्हें पूजा में शामिल करने से आप भगवान गणेश को अत्यंत प्रसन्न कर सकते है. यहां हम लेकर आएं है कुछ विशेष फूलों की लिस्ट जिसे पूजा में चढ़ाकर आप भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है.

गुड़हल फूल 

गुड़हल का फूल भगवान गणेश का सबसे लोकप्रिय फूल माना जाता है. इसका लाल रंग शक्ति, ऊर्जा और बल को दर्शाता है. आमतौर पर मंदिरों में रोजाना यह फूल चढ़ाएं जाते हैं. गणेश चतुर्थी पर इसे जरूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलेगा और अच्छे फल की प्राप्ति होती है. 

Ganesh chaturthi special flower

गेंदा फूल 

गेंदे का फूल गणपति के सबसे प्रिय फूलों में से एक है. इसका चमकदार  पीला और नारंगी रंग बेहद शुभ माना जाता है. इसे पूजा की थाली में सजाने से घर में भी पॉजीटिविटी बनी रहती है. इसे पूजा में चढ़ाने पर आपके सारे काम सफल होंगे साथ ही सभी अधूरी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. 

Ganesh chaturthi special flower

धतूरा

गणेश पूजा में धतुरा चढ़ाना बेहद जरूरी होता है. इसे चढ़ाने से जीवन से सारी बुरी चीजें दूर चली जाती है. साथ ही यह नेगेटिव और बैड एनर्जी से भी बचाता है. इसे पूजा में रखने से आप खुद को बुरी नजर से भी बचाएं रहते है.

Ganesh chaturthi special

कनेर का फूल 

कनेर के फूल लाल, सफेद और पीले रंग का होता है. यह फूल गणेश जी को बहुत प्रिय है. इसे चढ़ाने से आपको धन, समृद्धि और अच्छे स्वास्थय की प्राप्ति होती है. खास तौर पर गणेश पूजा के लिए लाल रंग के कनेर फूलों को चढ़ाना शुभ होता है. 

Ganesh chaturthi special
कमल फूल 

कमल फूल पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है. भगवान गणेश को कमल के फूल अर्पित करने से धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसे पूजा में चढ़ाने से भक्तों को ज्ञान और बुद्धी प्राप्ति होता है. कमल के फूलों से जीवन में शांति बनी रहती है.

Ganesh chaturthi special
चमेली के फूल 

चमेली की खुशबू पूजा का वातावरण शुद्ध और पवित्र बना देती है. इस गणेश पूजा अपने पूजा की थाली में चमेली के फूल जरुर रखें. भगवान गणेश को चमेली के फूल अर्पित करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इससे आपका मन भी शांत रहता और एकाग्रता भी बनी रहती है. साथ ही यह घर के वातावरण को भी साफ और शुद्ध रखने में मदद करता है. 

Ganesh chaturthi special

यह भी पढें: Dahi Corn Salad Recipe: 5 मिनट में बनाएं यह हेल्दी और टेस्टी दही कॉर्न सलाद

परिजात 

परिजात के फूल बहुत ही पवित्र और दिव्य मानें जाते है. भगवान गणेश को परिजात के फूल बेहद प्रिय है. इसे पूजा में चढ़ाने से विशेष फल मिलता है. साथ ही आपके जीवन में भगवान गणेश की अपार कृपा बनी रहती है. इसकी सुगंध से पूरा घर महक उठता है और वातावरण भी मोहक हो जाता है. 

Ganesh chaturthi special
गुलाब फूल 

गुलाब के फूलों को गणेश पूजा में जरुर चढ़ाना चाहिए. गुलाबों में भी लाल गुलाब ज्यादा शुभ माना जाता है क्योंकि लाल रंग प्रेम, भक्ति और श्रद्धा से जुड़ा है. इनका इस्तेमाल करने से जीवन में खुशियां, रिश्तों में सामंजस्य बनी रहती है.गणेश चतुर्थी के दौरान गुलाब की फूलों से सजावट करने से पूजा का अधिक लाभ मिलता है. 

Ganesh chaturthi special

यह भी पढें: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश जी का भोग तैयार करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां,जानें जरूरी नियम

यह भी पढें: Ganesh Chaturthi Special Recipe: गणेश चतुर्थी पर बनाएं ये स्पेशल मोदक, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद