Freckles Face: रातों रात झाइयां कम करने का उपाय, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए

Freckles Face: झाइयों को कैसे कम किया जाए. हम इस लेख के जरिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानेंगे. चलिए जानते हैं विस्तार से...

By Shweta Pandey | May 23, 2024 6:45 PM

Freckles Face: चेहरे पर झाइयां आज के समय में एक गंभीर समस्या है. इसके कारण पूरा फेस काला दिखता है. कई बार तो लोग टोकने भी लगते है. अगर आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो परेशान होने की जरूर नहीं है. आज हम ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानेंगे इसके घरेलू उपाय के बारे में…

लौंग और गुलाब जल

ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी बताती हैं कि घर पर ही झाइयों को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए आपको नियमित रूप से लौंग की कलियों को गुलाबजल के साथ पिसकर झाइयों वाली जगह पर लगाना होगा. इससे चेहरे की झाइयां और झुर्रियां कम होंगी.

आलू का रस

झाइयों को खत्म करना है तो आलू का रस लगाएं. इससे स्किन ग्लो तो करेगा ही साथ ही झाइयां भी कम होंगी. पहले एक आलू लें और उसे पिस लें और उसका पानी निकाल लें. फिर रूई से इसे अपने चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. इससे झाइयों से निजात मिलेगा.

Also Read: स्किन केयर एक्सपर्ट्स से जानिए मुंहासों के दाग से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

कपूर और मुल्तानी मिट्टी

झाइयों से निजात चाहिए तो एक प्लेट लें और उसमें दो से तीन टुकड़ा कपूर लें. फिर इसे पीस लें और मुल्तानी मिट्टी में मिला लें. ऊपर से शहद भी मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को झाइयों वाली जगह पर लगाएं. थोड़ी देर बाद ठंडा पानी से चेहरा धो लें. इससे भी झाइयों को कम किया जा सकता है.

ककड़ी

गर्मी के मौसम में ककड़ी सबसे अधिक पाया जाता है. अगर आप रोजाना अपने चेहरे पर ककड़ी को लगाते हैं तो इससे झाइयां दूर हो जाएंगी. इससे चेहरा भी निखर जाएगा.

Also Read: बेसन मास्क कैसे बनाएं, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए

Next Article

Exit mobile version