Parenting Tips: बात-बात में बच्चे पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, बस जान लें ये जरूरी पैरेंटिंग टिप्स

Parenting Tips: बच्चे को सही परवरिश देने के लिए हर माता-पिता के दिमाग में कई तरह के सवाल आते हैं. तो चलिए आपको ऐसे पैरेंटिंग टिप्स देते हैं जिससे आप बिना चिल्लाए बच्चे पर सही ज्ञान दे सकते हैं.

By Rani Thakur | November 25, 2025 8:40 AM

Parenting Tips: बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं बल्कि यह एक बहुत बड़ा चैलेंज है. बच्चे की सेहत से लेकर खाना, कपड़ा, पढ़ाई, स्पोर्ट्स व खिलौने आदि के लिए उनकी पसंद-नापसंद का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. इसके अलावा यह भी ध्यान रखना होता है कि कोई बात बच्चे को गलत तरीके से प्रभावित न करे. यही वजह है कि बच्चों की परवरिश को दुनिया का सबसा कठिन काम माना जाता है. बावजूद इसके इस काम के लिए ना तो कभी पुरस्कार मिलता है और ना ही तारीफें ही मिलती है.

अच्छी परवरिश की निशानी

ध्यान रहे कि किसी टॉपिक पर गलत काम करना या कुछ गलत बोलना बच्चों के लिए आम बात है. इस समस्या का समाधान आप सही तरीके से कैसे करते हैं, यही अच्छी परवरिश की निशानी है. हर माता-पिता के दिमाग में यह सवाल उठता है कि वह अपने बच्चे को सही सीख कैसे दें. तो चलिए आपको कुछ ऐसे पैरेंटिंग टिप्स देते हैं जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से बच्चे को सही सीख दे सकते हैं.

बच्चों को ऐसे समझाएं

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा भविष्य में सफलता हासिल करे और इसके लिए बच्चे की गलती पर उसे सही सीख देना जरूरी होता है. इसके लिए ध्यान रखने वाली बात है कि बच्चे को डांट कर नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं.

बच्चे को दें फ्रीडम

बच्चे को शुरुआत के दिनों से ही खुद पर निर्भर होना सिखाएं. उन्हें यह बताएं कि खुद की देखभाल कैसे की जाती है और इसका क्या महत्व है. इससे बच्चे अपने काम को खुद ही करना सीख जाएंगे.

बच्चे को दें प्यार

आज की व्यस्त जिंदगी में माता-पिता बच्चे को यह जताना भूल जाते हैं कि वह बच्चे को कितना प्यार करते हैं. अच्छी परवरिश के लिए जरूरी है कि बच्चों से बात करें और उन्हें प्यार दें. साथ ही उनकी देखभाल करना बिल्कुल भी न भूलें. ऐसा करने से बच्चे व माता-पिता के बीच के रिश्ते को मजबूती मिलती है.

गलतियों के लिए मांगें माफी

अच्छी परवरिश में इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि गलती करने पर न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी माफी मांगे. माता-पिता अगर बच्चे के सामने अपनी गलतियां स्वीकार करेंगे तो बच्चे भी अपनी गलतियां स्वीकार करना शुरू कर देंगे, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है.   

अनुशासन सिखाएं

अनुशासन तो हर किसी के जीवन में अहम होता है. यह न सिर्फ बड़ों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत जरूरी होता है. इसलिए अपने बच्चे को सही परवरिश देना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Name Starting with k: अपनी लाडली को दें K अक्षर से शुरू होने वाले यूनिक व मीनिंगफूल नाम, यहां देखिए लिस्ट