Toilet Flush Tank Cleaning Tips: टॉयलेट टैंक से आती है बदबू? इन आसान टिप्स से रखें हमेशा फ्रेश और साफ
Toilet Flush Tank Cleaning Tips: अगर फ्लश टैंक की समय-समय पर सफाई न की जाए तो इससे बदबू, जंग और पानी के बहाव में रुकावट जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. फ्लश टैंक की नियमित सफाई से न सिर्फ टॉयलेट की बदबू दूर रहती है, बल्कि इसकी उम्र भी बढ़ती है.
Toilet Flush Tank Cleaning Tips: हमारे घर की साफ-सफाई में बाथरूम की स्वच्छता का बहुत महत्व होता है. टॉयलेट का फ्लश टैंक अक्सर ऐसा हिस्सा होता है जिसकी सफाई पर हम कम ध्यान देते हैं, लेकिन यहीं पर सबसे ज्यादा गंदगी, काई और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. अगर फ्लश टैंक की समय-समय पर सफाई न की जाए तो इससे बदबू, जंग और पानी के बहाव में रुकावट जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. फ्लश टैंक की नियमित सफाई से न सिर्फ टॉयलेट की बदबू दूर रहती है, बल्कि इसकी उम्र भी बढ़ती है. सिरका, बेकिंग सोडा या हल्के क्लीनर से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. थोड़ी सी सावधानी और नियमित देखभाल से आप अपने बाथरूम को हमेशा स्वच्छ, ताज़ा और रोगाणुमुक्त रख सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप आसान घरेलू उपाय से फ्लश टैंक की सफाई कैसे करें.
टॉयलेट फ्लश टैंक की सफाई कितने दिनों में करनी चाहिए?
फ्लश टैंक को कम से कम महीने में एक बार साफ करना चाहिए. अगर आपके पानी में ज्यादा आयरन या हार्ड वॉटर है, तो हर 15 दिन में एक बार सफाई करना बेहतर है.
फ्लश टैंक की सफाई के लिए कौन सी चीज सही होती है?
आप सिरका, बेकिंग सोडा, या हल्के टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये जमा हुई गंदगी, बदबू और फफूंदी को हटाने में मदद करते हैं.
फ्लश टैंक से बदबू क्यों आती है?
बदबू का मुख्य कारण पानी में जमा बैक्टीरिया, फफूंदी या काई होती है. नियमित सफाई न होने से ये पनपने लगते हैं और दुर्गंध पैदा करते हैं.
फ्लश टैंक की सफाई में सिरके का इस्तेमाल कैसे करें?
टैंक का ढक्कन खोलें.
आधा सफेद सिरका टैंक में डालें.
लगभग 1 घंटे तक छोड़ दें ताकि दाग ढीले हो जाएं.
फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और फ्लश करें.
अगर टैंक जंग लगी हुई दिखे तो क्या करें?
अगर पानी में आयरन ज्यादा है, तो नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर रगड़ें. इससे जंग के निशान हल्के हो जाएंगे. बाजार में मिलने वाले रस्ट रिमूवर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
फ्लश टैंक में फफूंद न लगे इसके लिए क्या करें?
टैंक को हमेशा ढका रखें.
हर 10–15 दिन में सिरका डालकर फ्लश करें.
जरूरत हो तो टैंक में एंटी-फंगस टैबलेट डालें.
क्या फ्लश टैंक की सफाई के दौरान पानी बर्बाद होता है?
नहीं, अगर आप ब्रश और सिरके के मिश्रण से साफ करते हैं, तो पानी की बर्बादी नहीं होती. केवल अंतिम फ्लश के समय ही थोड़ा अधिक पानी लगता है.
यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम
यह भी पढ़ें: How To Wash Designer Suit At Home: अब ड्राई क्लीनर पर नहीं होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें अपने सूट की प्रोफेशनल सफाई
