Daliya Recipe: बिना किसी झंझट के तैयार करें टेस्टी और हेल्दी दलिया, जानें बनाने का आसान तरीका
Daliya Recipe: सुबह ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा बनाने का मन करता है जो खाने में टेस्टी के साथ हेल्दी भी हो. आज हम आपको इस आर्टिकल में नाश्ते के लिए दलिया बनाने की रेसिपी बताएंगे.
Daliya Recipe: सुबह का ब्रेकफास्ट बनाने के लिए हमेशा हम कोई ऐसी रेसिपी देखते हैं जो जल्दी बन जाने के साथ खाने में भी टेस्टी और हल्की हो. बच्चों, बड़ों और डाइट पर ध्यान देने वाले लोगों के लिए दलिया हेल्दी होती हैं. फाइबर, प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर दलिया न सिर्फ हेल्दी है, बल्कि पेट को लंबे समय तक भरा भी रखती हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में दलिया बनाने की सबसे आसान रेसिपी.
दलिया बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- गेहूं का दलिया – 1 कप
- घी – 1 चम्मच
- प्याज – 1 बारीक कटा
- टमाटर – 1 बारीक कटा
- गाजर – आधा कप बारीक कटा
- मटर – आधा कप
- बीन्स – आधा कप बारीक कटा
- हरी मिर्च – 1 कटी हुई
- जीरा – आधा चम्मच
- हल्दी – आधा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – जरूरत के अनुसार
यह भी पढ़ें: Suji-Pyaz Ka Chilla Recipe: सुबह की भागदौड़ में झटपट बनाएं सूजी-प्याज का चीला, सर्व करें सब्जी या चटनी के साथ
यह भी पढ़ें: Quick Healthy Snacks For Kids: बच्चों के लिए सिर्फ मिनटों में तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स
दलिया बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले एक कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें. इसके बाद आप दलिया डालकर हल्का भून लें. भूनने से दलिया का स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाता है.
- अब आप एक कुकर में तेल गर्म करें, फिर इसमें जीरा डालकर चटकने दें अब प्याज डालकर भूनें. इसके बाद सारी सब्जियां डालकर 2 मिनट के लिए पकाएं.
- सभी चीज अच्छे से पक जाने के बाद इसमें हल्दी और नमक डालकर मिक्स कर दें. अब आप भूने हुए दलिया को कुकर में डालें और पानी मिला लें.
- इसे 2-3 सीटी आने तक पकने दें और कुकर ठंडा होने पर खोलें. इसे एक प्लेट में निकालकर ऊपर से हरा धनिया या नींबू का रस डालकर गरमा-गरम सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Pyaz Ka Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं हेल्दी और गरमा-गरम प्याज का चीला, नोट करें बनाने की विधि
यह भी पढ़ें: Moong Dal-Pyaz Ka Chilla: बिजी लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट नाश्ता , आसानी से तैयार करें मूंग दाल-प्याज का चीला
