Rice Flour Chips Recipe: चावल के आटे से बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी होममेड चिप्स, शाम की चाय से लेकर बच्चों की टिफिन के लिए हेल्दी चॉइस
Rice Flour Chips Recipe: अगर आप चिप्स का मजा लेना चाहते हैं लेकिन सेहत के साथ कोई कोम्प्रोमाईज नहीं करना चाहते हैं तो राइस फ्लोर चिप्स यानी की चावल के आटे से बने चिप्स आपके लिए बेस्ट चॉइस है. इस चिप्स तो तैयार करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है और न ही ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ती है.
Rice Flour Chips Recipe: जब भी हमें कुछ क्रिस्पी और चटपटा खाने का मन करता है तो हम दुकान से खरीदकर चिप्स ले आते हैं. दुकानों में मिलने वाले ये चिप्स खाने में तो काफी ज्यादा टेस्टी होते हैं लेकिन जब लंबे समय तक बिना कंट्रोल के इनका सेवन किया जाता है तो इससे हमारे सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. अगर आपको भी चटपटे चिप्स का सेवन करना पसंद है तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको राइस फ्लोर चिप्स बनाने की सबसे आसान और टेस्टी रेसिपी बताने जा रहे हैं. ये चिप्स टेस्टी तो होते ही हैं और घर पर बने हुए होने की वजह से काफी हद तक हेल्दी भी होते हैं. ये चिप्स बाहर से गोल्डन और अंदर से काफी ज्यादा लाइट होते हैं. जब आप इसके क्रंच को फील करेंगे तो आपको मजा ही आ जाएगा. इस डिश की खास बात है कि इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ही ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ती है. आप इन चिप्स को बच्चों के टिफिन से लेकर शाम की चाय तक कभी भी एन्जॉय कर सकते हैं.
राइस फ्लोर चिप्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- चावल का आटा – 1 कप
- पानी – जरूरत के अनुसार
- नमक – स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- जीरा – आधा छोटा चम्मच दरदरा पिसा हुआ
- अजवाइन – आधा छोटा चम्मच
- तेल – 1 छोटा चम्मच मोयन के लिए
- तलने के लिए तेल – जरूरत के अनुसार
राइस फ्लोर चिप्स बनाने की रेसिपी
- राइस फ्लोर चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी उबाल लें. पानी में नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा और अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब गैस धीमी करके इसमें धीरे-धीरे चावल का आटा डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न पड़े. जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर दें.
- जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तब इसमें 1 छोटा चम्मच तेल डालकर हाथों से अच्छी तरह गूंथ लें. इस बात का ख्याल रखें कि आटा सॉफ्ट लेकिन थोड़ा टाइट भी होना चाहिए. अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें.
- इसके बाद एक साफ पॉलीशीट या केले के पत्ते पर थोड़ा तेल लगाएं और लोई को रखकर बेलन या हाथों से पतला फैलाएं. आप इन्हें मनचाहे शेप में काट सकते हैं.
- इसके बाद एक कढ़ाही में तेल गरम करें और जब तेल मीडियम गर्म हो जाए तो चिप्स को धीरे-धीरे डालें और धीमी आंच पर गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तलें. इसे बीच-बीच में पलटते रहें ताकि चिप्स समान रूप से पकें.
- इसके बाद तले हुए चिप्स को टिश्यू पेपर पर निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा ऑइल निकल जाए. एक-एक करके इसी तरह सभी चिप्स तल लें.
- गर्मागर्म राइस फ्लोर चिप्स को हरी चटनी, टोमैटो सॉस या दही की डिप के साथ परोसें.
