Easy Mehndi Design: खास फंक्शन हो या त्योहार, हाथों में आसानी से लगाएं ये आकर्षक मेहंदी डिजाइन
Easy Mehndi Design: आपको भी किसी फंक्शन या त्योहार के लिए हाथों में मेहंदी लगाना है तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ आसान मेहंदी डिजाइन आइडियाज.
Easy Mehndi Design: महिलाएं जब भी किसी पार्टी फंक्शन या खास मौके के लिए तैयार होती हैं तो चाहती कि उनका लुक सबसे हटकर नजर आए. अच्छे लुक के लिए महिलाएं खूबसूरत आउटफिट से लेकर गहनों के बारे में पहले से ही सोच कर रख लेती हैं. खास मौके पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं. आप भी पार्टी फंक्शन या त्योहार के मौके पर ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए देखते हैं कुछ आसान मेहंदी डिजाइन आइडियाज.
हार्ट शेप मेहंदी (Heart Shape Mehndi Design)
आप जल्दी से और आसानी से मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हार्ट शेप मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में दिल के शेप को फूलों, पत्तियों, डॉट और बारीक लाइन से सजाया जाता है. ये मेहंदी डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है.
सिंपल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Simple Floral Mehndi Design)
सिंपल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम समय में सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद करते हैं. इस डिजाइन में फूलों और बेल पैटर्न बनाए जाते हैं जो हाथों को सुंदर लुक देते हैं. इस मेहंदी डिजाइन की खास बात यह है कि ये किसी भी खास मौके पर लगाने के लिए सही है. चाहे शादी हो, त्योहार हो या कोई छोटा-सा फंक्शन आप इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
सिंपल फुल हैंड मेहंदी (Simple Full Hand Mehndi Design)
आप किसी त्योहार या खास फंक्शन में जाने वाली हैं और मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो आप सिंपल फुल हैंड मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इसमें छोटे-छोटे फूल, पत्तियां, बेल, और सिंपल जाली डिजाइन का खूबसूरत कॉम्बिनेशन होता है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है.
स्क्वायर मेहंदी डिजाइन (Square Mehndi Shape Design)
आप अगर सिंपल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो स्क्वायर मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. इस डिजाइन में हाथों के बीच में चौकोर शेप बनाकर उसके अंदर में छोटे-छोटे फूल और खूबसूरत पैटर्न बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ
