Diwali Lipstick Designs: इस दिवाली अपनाएं ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडी लिपस्टिक लुक्स, जो हर नजरें आप पर टिक जाएं

Diwali Lipstick Designs: इस दिवाली पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक इन 5 खूबसूरत और ट्रेंडी लिपस्टिक डिजाइंस के साथ. क्लासिक रेड से लेकर न्यूड और ओम्ब्रे शेड्स तक, जानिए कौन-सा लिपस्टिक लुक आपके आउटफिट को बनाएगा और भी खास.

By Shubhra Laxmi | October 20, 2025 10:11 AM

Diwali Lipstick Designs: इस दिवाली अपने लुक को और भी खास बनाना है? तो सिर्फ सुंदर आउटफिट ही नहीं, बल्कि सही लिपस्टिक भी आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा सकती है. इस त्योहार पर अपनाएं ऐसे खूबसूरत और ट्रेंडी लिपस्टिक डिजाइंस, जो आपके होंठों को दें शानदार ग्लो और हर नजरें आप पर टिक जाएं. चाहे ट्रेडिशनल रेड हो या मॉडर्न न्यूड शेड, हम लेकर आए हैं लिपस्टिक के स्टाइलिश और आसान टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी दिवाली की तैयारी को और भी शानदार बना सकती हैं.

क्या क्लासिक रेड लिपस्टिक दिवाली पर सही रहेगा?

लाल लिपस्टिक कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती. पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी या लहंगे के साथ क्लासिक रेड लुक बहुत सुंदर लगता है. ये आपके चेहरे को चमकदार बनाता है और त्योहारी लुक को और भी निखारता है. थोड़ा काजल और बिंदी के साथ ये लुक पूरी तरह दिवाली के लिए परफेक्ट है.

Diwali lipstick designs

क्या न्यूड शेड्स से मॉडर्न और एलिगेंट लुक मिल सकता है?

अगर आप कुछ सिंपल और एलिगेंट चाहती हैं, तो न्यूड लिपस्टिक ट्राई करें. ये लुक मॉडर्न आउटफिट्स जैसे गाउन या कुर्ती के साथ बहुत अच्छा लगता है. न्यूड शेड्स आपके चेहरे को सॉफ्ट और नैचुरल लुक देते हैं. थोड़ा हाइलाइटर और मस्कारा के साथ इसे और भी खास बना सकती हैं.

Diwali lipstick shades

ये भी पढ़ें: Diwali Makeup Guide: इस दिवाली पाएं ऐसा रौशनी जैसा ग्लो कि हर कोई पूछे – सीक्रेट

ये भी पढ़ें: Diwali Outfit Ideas For Women: इस दिवाली पहनें स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट, सबकी नजरें रहेंगी बस आप पर

क्या ग्लॉसी लिप्स से मिलेगा फेस्टिव ग्लो?

दिवाली की चमक के साथ अपने होंठों पर भी ग्लॉसी टच जरूर दें. लाइट पिंक या पीच शेड में ग्लॉसी लिपस्टिक आपको फ्रेश और यंग लुक देगी. इसे आप दिन या रात दोनों समय के फंक्शन में पहन सकती हैं. ये लुक फोटो में भी बहुत सुंदर दिखता है.

Trending diwali lipstick shades

ओम्ब्रे लिप्स से कैसे पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक?

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ओम्ब्रे लिप्स बढ़िया ऑप्शन है. इसमें दो शेड्स को मिक्स करके एक शानदार इफेक्ट बनाया जाता है. बाहर डार्क और अंदर लाइट शेड लगाने से होंठ ज्यादा फूलर और अट्रैक्टिव लगते हैं. यह ट्रेंड दिवाली पार्टी के लिए एकदम सही है.

Lipstick designs for diwali

क्या मैट लिपस्टिक से मिलेगा लॉन्ग लास्टिंग लुक?

मैट लिपस्टिक इस समय बहुत ट्रेंड में है क्योंकि ये देर तक टिकती है. दिवाली के व्यस्त दिन में आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप मरून, प्लम या ब्राउन जैसे डीप शेड्स ट्राई कर सकती हैं. यह लुक आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल टच देगा.

Trending lipstick shades

ये भी पढ़ें: Pre-Diwali Glow Guide: दिवाली से पहले अपनाएं ये आसान स्किनकेयर स्टेप्स, जो देंगे चेहरे को इंस्टेंट ब्राइटनेस और नेचुरल फेस्टिव ग्लो

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: फ्रिजी और रूखे बालों को बनाएं सॉफ्ट और शाइनिंग, जानें आसान ट्रिक्स

ये भी पढ़ें: Makeup Foundation Shades: अपनी स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन चुनने का आसान तरीका, अब कभी न करें मेकअप में गलती

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.