Correct Way to Get Vitamin D: 99% लोग नहीं जानते विटामिन D लेने का सही तरीका – कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

सूरज की रोशनी से विटामिन D लेने का सही समय और सही तरीका जानें, ताकि सेहत को फायदा मिले और स्किन को नुकसान न पहुंचे.

By Pratishtha Pawar | December 29, 2025 9:25 AM

Correct Way to Get Vitamin D from Sunlight: विटामिन D हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व है. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है, इम्युनिटी बढ़ाता है और मांसपेशियों को स्वस्थ रखता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि घंटों धूप में बैठने से विटामिन D भरपूर मिल जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि गलत समय और गलत तरीके से धूप लेना फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसलिए जरूरी है कि सूर्य से विटामिन D लेने का सही तरीका समझा जाए.

विटामिन D लेने का सही तरीका और जरूरी सावधानियां (Correct Way to Get Vitamin D from Sunlight)

सूर्य से विटामिन D लेने का सही तरीका क्या है?

सूर्य से विटामिन D पाने के लिए रोज़ 15–30 मिनट तक धूप में रहना पर्याप्त होता है. इस दौरान चेहरे, हाथ और पैरों पर धूप पड़नी चाहिए. बहुत ज्यादा कपड़े या पूरा शरीर ढकने से विटामिन D नहीं बन पाता.

किस समय सूरज से विटामिन D मिलता है?

धूप से विटामिन D सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच सबसे अच्छे तरीके से मिलता है. इस समय सूरज की UVB किरणें त्वचा पर पड़कर विटामिन D बनाने में मदद करती हैं.

सूरज से विटामिन D कब मिलता है?

सन यानी सूरज से विटामिन D तब मिलता है जब धूप सीधी त्वचा पर पड़ती है. कांच के पीछे बैठने, छांव में रहने या सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D नहीं बनता.

सूर्य से विटामिन D लेते समय किन गलतियों से बचना चाहिए?

घंटों तेज धूप में बैठना
बहुत ज्यादा सनस्क्रीन लगाकर धूप लेना
सिर से पांव तक कपड़े पहनना
सुबह बहुत जल्दी या शाम की धूप में बैठना
ये सभी गलतियां विटामिन D के अवशोषण को कम कर देती हैं.

गलत तरीके से विटामिन D लेने पर क्या असर पड़ता है?

गलत समय पर या जरूरत से ज्यादा धूप लेने से सनबर्न, त्वचा का काला पड़ना, झुर्रियां और स्किन डैमेज हो सकता है. वहीं कम धूप लेने से विटामिन D की कमी बनी रहती है.

क्या सूर्य के प्रकाश से हमें विटामिन D मिलता है?

हां, सूर्य के प्रकाश से हमें विटामिन D3 मिलता है, जो शरीर के लिए सबसे उपयोगी रूप है.

सूरज की रोशनी से कौन सा विटामिन मिलता है?

सूरज की रोशनी से मुख्य रूप से विटामिन D मिलता है, जो हड्डियों और इम्युनिटी के लिए जरूरी है.

धूप में विटामिन D कितने बजे खुलता है?

विटामिन D बनने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे के बाद शुरू होती है और दोपहर 2 बजे तक सबसे प्रभावी रहती है.

धूप लेना जरूरी है, लेकिन सही समय और सही तरीके से. रोज थोड़ी देर की सही धूप आपके शरीर को हेल्दी रख सकती है, जबकि गलत तरीका आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.

Also Read: Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत

Also Read: Natural Beauty Routines for Glowing Skin: बिना पार्लर जाए पाएं ग्लोइंग स्किन, सुबह अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी रूटीन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.