Correct Way To Apply Multani Mitti: चेहरे से हटानी है गंदगी के साथ टैनिंग, तो इस तरह से लगाएं ये मिट्टी, हफ्ते भर में चमक उठेगी त्वचा 

Correct Way To Apply Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी न केवल चेहरे को साफ और फ्रेश बनाती है, बल्कि स्किन को ठंडक और प्राकृतिक निखार भी देती है. आज के समय में जब केमिकल प्रोडक्ट्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, वहीं मुल्तानी मिट्टी एक 100% नेचुरल और सुरक्षित विकल्प है. चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या सेंसिटिव, मुल्तानी मिट्टी हर प्रकार की त्वचा पर असरदार होती है.

By Prerna | October 29, 2025 12:40 PM

Correct Way To Apply Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी सदियों से सुंदरता और त्वचा की देखभाल का एक प्राकृतिक उपाय रही है. इसे “Fuller’s Earth” भी कहा जाता है, और यह त्वचा से अतिरिक्त तेल, धूल-मिट्टी और टैनिंग को दूर करने के लिए जानी जाती है. यह न केवल चेहरे को साफ और फ्रेश बनाती है, बल्कि स्किन को ठंडक और प्राकृतिक निखार भी देती है. आज के समय में जब केमिकल प्रोडक्ट्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है, वहीं मुल्तानी मिट्टी एक 100% नेचुरल और सुरक्षित विकल्प है. चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो या सेंसिटिव, मुल्तानी मिट्टी हर प्रकार की त्वचा पर असरदार होती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं, कौन-सा मिश्रण किस त्वचा के लिए सही है और इसे लगाने का सही समय और तरीका क्या होना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा हमेशा निखरी और चमकदार बनी रहे.

मुल्तानी मिट्टी क्या होता है?

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक खनिज मिट्टी है जो त्वचा को ठंडक, सफाई और निखार प्रदान करती है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और सिलिका जैसे तत्व होते हैं जो चेहरे की गंदगी, तेल और डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं.

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी किस तरह लगाते हैं?

एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें.
इसमें गुलाब जल, दूध या दही में से कोई एक मिलाएं .
पेस्ट को अच्छी तरह मिलाकर मुलायम बना लें.
चेहरा धोकर सूखा लें और इस पेस्ट को चेहरे पर समान रूप से लगाएं.
10–15 मिनट तक सूखने दें.
गुनगुने पानी से हल्के हाथों से धो लें.
बाद में मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें.

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कितनी बार लगानी चाहिए?

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. ड्राई या सेंसिटिव स्किन वालों के लिए हफ्ते में 1 बार लगाना सही होता है. 

क्या मुल्तानी मिट्टी रोजाना लगाई जा सकती है?

नहीं, रोज़ लगाने से त्वचा की नमी कम हो सकती है. इसे सप्ताह में 1–2 बार लगाना ही सबसे अच्छा है.

क्या मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में लगाई जा सकती है?

हां, लेकिन उसमें दूध, शहद या एलोवेरा जेल मिलाना चाहिए ताकि त्वचा सूखी न हो.

क्या मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद साबुन से चेहरा धोना चाहिए?

नहीं, मुल्तानी मिट्टी धोने के बाद सिर्फ साफ पानी या गुलाब जल से चेहरा साफ करें. साबुन से तुरंत चेहरा धोने से स्किन ड्राई हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: दाल में मिलाकर लगा लें बस एक मीठी चीज, ऐसा चमकेगा चेहरा की देखते ही सब हो जाएंगे हैरान 

यह भी पढ़ें: Harsingar Face Pack: हरसिंगार के फूल करेंगे स्किन को रिफ्रेश, जानें कैसे करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Oily Skin Clean Up Tips: ऑयली स्किन और पिंपल्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय