Corn Cheese Nuggets Party Snack Recipe: न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट क्रिस्पी स्नैक

न्यू ईयर पार्टी के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और चीज़ी कॉर्न चीज़ नगेट्स, जो बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आएंगे.

By Pratishtha Pawar | December 30, 2025 9:35 AM

Corn Cheese Nuggets Party Snack Recipe: न्यू ईयर पार्टी का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ हो और टेबल पर कुछ खास न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? अगर आप इस बार पार्टी में ऐसा स्नैक परोसना चाहते हैं सभी को पसंद आए, तो कॉर्न चीज़ नगेट्स की रेसिपी ट्राइ करें.

बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट, चीज़ी और कॉर्नी स्वाद से भरपूर ये नगेट्स मिनटों में खत्म हो जाते हैं. खास बात ये है कि इन्हें बनाना भी आसान है और पार्टी से पहले इन्हें तैयार करके रखा जा सकता है.

Corn Cheese Nuggets: कॉर्न चीज़ नगेट्स बनाने की रेसिपी क्या है?

Corn Cheese Nuggets Recipe Ingredient: कॉर्न चीज़ नगेट्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • उबले हुए स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • कद्दूकस किया हुआ मोज़रेला चीज़ – 1 कप
  • उबला हुआ आलू – 1 मध्यम (मैश किया हुआ)
  • ब्रेड क्रम्ब्स – ½ कप
  • मैदा – 2 टेबलस्पून
  • कॉर्नफ्लोर – 2 टेबलस्पून
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • ऑरिगैनो/चिली फ्लेक्स – ½ टीस्पून
  • तलने के लिए तेल

कॉर्न चीज़ नगेट्स बनाने की विधि क्या है?

Corn cheese nuggets recipe ingredient
  1. एक बाउल में उबले कॉर्न को हल्का सा मैश करें.
  2. इसमें मैश किया हुआ आलू, चीज़, मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च और ऑरिगैनो डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
  3. तैयार Mixture से छोटे-छोटे नगेट्स या मनचाहे शेप बनाएं.
  4. हर नगेट को ब्रेड क्रम्ब्स में अच्छी तरह लपेट लें.
  5. कढ़ाही में तेल गरम करें और मीडियम आंच पर नगेट्स को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें.
  6. टिश्यू पेपर पर निकालें और गरमागरम सर्व करें.

कॉर्न चीज़ नगेट्स को टोमैटो केचप, मयोनीज या चीज डिप के साथ परोसें. न्यू ईयर पार्टी में ये क्रिस्पी स्नैक सभी मेहमानों को जरूर पसंद आएगा. आप मेहमानों की संख्या के हिसाब से सामग्री में प्लस माइनस कर सकते है.

Also Read: Amritsari Paneer Pakora Recipe: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बनाएं क्रिस्पी अमृतसरी पनीर पकौड़ा

Also Read: न्यू ईयर पार्टी के लिए Delhi Style Dahi Bhalla – ऐसा स्वाद कि मेहमान उंगलियां चाटते रह जाएं