Cleaning Tips: घी के बर्तन धोने में आती है परेशानी? चिकनाई को करें दूर, चमकाएं इन उपायों से
Cleaning Tips: दाल हो या फिर कोई सब्जी में एक चम्मच घी डाल देने से स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. घी से खाना बनाने के कारण और जिस डिब्बे में आप घी को स्टोर करते हैं चिकनाई की वजह से साफ करने में परेशानी आती है. इन टिप्स से आसानी से बर्तन और डिब्बे के दाग को आसानी से साफ करें.
Cleaning Tips: खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए घी का इस्तेमाल होता है. ये स्वाद को तो बढ़ाता ही है साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. दाल हो या फिर कोई सब्जी में एक चम्मच घी डाल देने से स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. घी से खाना बनाने के कारण और जिस डिब्बे में आप घी को स्टोर करते हैं चिकनाई की वजह से साफ करने में परेशानी आती है. घी के डिब्बे से चिकनाई और गंध को हटाने में मेहनत बहुत लगती है फिर भी ये ठीक तरीके से साफ नहीं हो पाता हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ आसान और कारगर टिप्स जिनकी मदद से आप घी के डिब्बे और बर्तनों को साफ कर सकते हैं.
इस तरीके से करें साफ
घी के बर्तन को आसानी से साफ करने के लिए आप गर्म पानी की मदद लें. गर्म पानी और डिश वॉश लिक्विड को आप मिक्स करें और इस पानी में बर्तन को डालकर छोड़ दें. डिब्बे में भी पानी डालकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. गर्म पानी से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी. फिर एक स्क्रबर की मदद से आप अच्छे से बची हुई गंदगी को साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग
बेकिंग सोडा डालकर
घी के चिपचिपे बर्तन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बेकिंग सोडा और गर्म पानी का एक घोल तैयार करें और फिर बर्तन को साफ करें. इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश या स्क्रबर की मदद से साफ करें. फिर बर्तन और डिब्बे को अच्छे से धो लें.
नींबू से करें साफ
चिकनाई की परत और जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप नींबू का भी यूज कर सकते हैं. आप गर्म पानी में नींबू के रस को मिलाएं और फिर स्क्रबर की मदद से इसे साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: रसोई की खिड़की पर जमी गंदगी होगी गायब, इन उपायों से करें आसानी से साफ
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स
