Summer Tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी

मिट्टी का घड़ा एक जमाने में गांवों में पानी रखने का मुख्य बर्तन होता था, पर आधुनिकता के दौर में गांवों में भी फ्रिज स्टेटस सिंबल की तरह देखा जाने लगा है. हालांकि, जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, लोग घड़े का पानी पीना पसंद कर रहे हैं. जानें घड़े का पानी पीने के प्रमुख लाभ.

By Vivekanand Singh | May 5, 2024 7:02 PM

Summer Tips: मिट्टी के घड़े की सतह पर बेहद छोटे-छोटे छिद्र होते हैं. इन छिद्रों से पानी तेजी से वाष्पित हो जाता है. वाष्पीकरण की यह प्रक्रिया ही सुनिश्चित करती है कि बर्तन के अंदर का तापमान कम हो जाये, जिससे पानी ठंडा हो जाता है. मटके का पानी पीने से हृदय भी स्वस्थ रहता है. कफ की परेशानी नहीं होती. वहीं, फ्रीज में रखा ज्यादा ठंडा पानी पीने का नकारात्मक असर शरीर के इम्यून सिस्टम पर होता है. इससे एलर्जी व कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

फ्रीज का ठंडा पानी नुकसानदेह

Summer tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी 2

फ्रीज का पानी बॉडी टेंपरेचर को अचानक से बदलता है, जिसका बुरा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. खाने के तुरंत बाद फ्रीज का पानी पीने से डाइजेशन प्रोसेस धीमा हो जाता है. इसका बुरा असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है. जबकि नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. प्लास्टिक के बोतलों में स्टोर पानी में अशुद्धियां आ जाती हैं.

मिट्टी में मौजूद क्षारीय गुण से लाभ

हम जो भी खाते हैं, उसका अधिकांश हिस्सा शरीर में अम्लीय हो जाता है. वहीं, मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है. ऐसे में घड़े का पानी पीने का एक खास लाभ यह है कि मिट्टी में मौजूद क्षारीय गुण शरीर की अम्लता के साथ क्रिया कर PH (पीएच) को संतुलित करता है. इसका पानी पीने से एसिडिटी व गैस्ट्रिक की समस्या पर अंकुश लगता है. गर्भावस्था में भी महिलाओं को फ्रिज के पानी की जगह घड़े या सुराही का पानी पीने की सलाह दी जाती है. क्योंकि घड़े में रखे पानी में मिट्टी का सौंधापन बस जाने के कारण गर्भवती महिला को भी इसका स्वाद अच्छा लगता है.

यह मेटाबॉलिज्म को करता है बूस्ट

मिट्टी में प्राकृतिक रूप से शुद्धीकरण का गुण भी होता है. ऐसे में मिट्टी के बर्तन में रखे गये पानी से हानिकरक रसायन की मात्रा या लवण की अधिकता को सोख लेता है. ऐसे में रोजाना मिट्टी के बर्तन का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिल सकता है. पानी में मौजूद खनिजों के कारण यह पाचन में भी सुधार करता है. साथ ही घड़े में पानी ठंडा जरूर होता है, लेकिन पानी की ठंडक इतनी ही होती है, जो सेहत के लिए अच्छा हो. फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी, गले के साथ ही शरीर की अन्य नलियों को सिकोड़ देता है, जिससे श्वसन से जुड़े रोगों में परेशानी बढ़ जाती है.

Also Read: Bihar Special : बिहार के इन पांच जिलों के खास हैं ‘आम’, भागलपुर के जर्दालु को मिल चुका है जीआइ टैग

Next Article

Exit mobile version