Merry Christmas 2020 Wishes Images, Quotes, Status: क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा…इन लेटेस्ट मैसेजेज के साथ दें क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रभु यीशु के विचार

Happy Merry Christmas Day 2020 Wishes Images, GIF Pics, HD Wallpapers, Quotes, Status, Messages, SMS, Photos: 25 जनवरी 2020 यानी प्रभु यीशु का जन्मदिन जिसे पूरी दुनिया हैप्पी क्रिसमस के तौर पर मनाती है. ये माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह ने धरती पर अवतार लिया था. जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस को मनाने के लिए बिहार, झारखंड सहित देश दुनिया में चर्च से लेकर घरों तक सज गए हैं. इस दिन को बड़ा दिन के नाम पर भी जानते हैं. आइए क्रिसमस की शुभकामनाएं संदेश अपने दोस्तों और परिवारवालों को शेयर करें....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 12:56 PM

मुख्य बातें

Happy Merry Christmas Day 2020 Wishes Images, GIF Pics, HD Wallpapers, Quotes, Status, Messages, SMS, Photos: 25 जनवरी 2020 यानी प्रभु यीशु का जन्मदिन जिसे पूरी दुनिया हैप्पी क्रिसमस के तौर पर मनाती है. ये माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह ने धरती पर अवतार लिया था. जीसस क्राइस्ट का जन्मोत्सव क्रिसमस को मनाने के लिए बिहार, झारखंड सहित देश दुनिया में चर्च से लेकर घरों तक सज गए हैं. इस दिन को बड़ा दिन के नाम पर भी जानते हैं. आइए क्रिसमस की शुभकामनाएं संदेश अपने दोस्तों और परिवारवालों को शेयर करें….

लाइव अपडेट

प्रभु यीशु के अनमोल वचन

यदि तुम सही जीवन जीना चाहते हो तो अपनी सारी संपत्ति को गरीबों में बांट दो, तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिलेगा.

- प्रभु यीशु

Christmas 2020 Wishes, Images, Quotes: सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा..

देवदूत बनके कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर

तोहफे खुशियों के दे जायेगा

Merry Christmas 2020

प्रभु यीशु के विचार..

हे पिता इन्हें क्षमाकर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं?

- प्रभु यीशु

Merry Christmas 2020: क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं..

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए

क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं

संता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं

और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं

Happy Christmas 2020: ना कार्ड भेज रहा हूं, ना कोई फूल भेज रहा हूं..

ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं

सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको

क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Merry Christmas 2020

Christmas 2020 Wishes: क्रिसमस का उमंग और उत्साह..

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे!

Merry Christmas 2020

Christmas Wishes: भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे..

इस क्रिसमस आपका जीवन

क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा और

भविष्य तारों की तरह

चमचमाता रहे!

Christmas 2020 Wishes, Images, Quotes: गिफ्ट का आनंद सेंट लेकर आया...

क्रिसमस की खुशी,

गिफ्ट का आनंद सेंट लेकर आया

तोहफा रंग-बिरंगा फेंक के रजाई,

निकलिए दोस्तों के संग आप भी बनिए सेंटा,

कंजूसी छोड़कर बांटिए खुशियां,

गिफ्ट की गठरी लेकर संग।।

मैरी क्रिसमस

Christmas Ki Badhai: प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व..

प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व,

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

परमेश्‍वर के पव‍ित्र मार्ग का अनुसरण करें,

वो सदैव साथ है अपने बंदों के

सिर पर उसका हमेशा हाथ है

मैरी क्रिसमस

Happy Christmas 2020: प्यार, खुशी और शांति की कामना करता है..

मैं और मेरा परिवार आपके लिए,

प्यार, खुशी और शांति की कामना करता है,

आज, कल और हमेशा…

मैरी क्रिसमस 2020

Merry Christmas 2020 Wishes: दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं..

आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,

यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..

शेयर करें प्रभु यीशु के ये विचार (Jesus Christ Thoughts In Hindi)

किसी धनी व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत मुश्किल है. मैं फिर से यही बात दोहराता हूं. कि किसी धनी व्यक्ति के स्वर्ग का स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत मुश्किल है. इससे आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है.

- प्रभु यीशु

Merry Christmas 2020: बच्चों का दिन, तोहफों का दिन

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन

सांता आएगा कुछ तुम्हें देकर जाएगा

भून ना जाना उसे शुक्रिया कहना

यही सादगी यीशु सा सिखाएगा

Happy Merry Christmas 2020: क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार...

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्योहार

जीवन में लाए खुशियां अपार

सांता क्लाज आए आपके द्वार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार

Merry Happy Christmas 2020

Christmas Wishes: क्रिसमस 2020 आए बन कर उजाला..

क्रिसमस 2020 आए बन कर उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!

मेरी क्रिसमस...

Happy Christmas 2020: लेकर तोहफा अमन और प्यार का..

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

और तारों ने आसमां को सजाया है

लेकर तोहफा अमन और प्यार का

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

Merry Christmas 2020: दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है..

दोस्तों से हर लमहा क्रिसमस है

दोस्ती की यह दुनिया दीवानी है

दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है

दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है

Happy Christmas Wishes: सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं..

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,

कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं

सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं

जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं

Happy Merry Christmas 2020

Merry Christmas 2020 Wishes: सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार..

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम !

Happy Merry Christmas Day 2020 Wishes Images

25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर लोग अपनों को क्रिसमस शायरी, मेरी क्रिसमस एसएमएस, मेरी क्रिसमस फोटोज और क्रिसमस क्वोट्स भेजकर अपनों को विश करते हैं. ऐसे में आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा बेहतरीन मेरी क्रिसमस विशेस, शायरी, कार्ड्स और फोटो मौजूद हैं जिन्हें आप दोस्तों या परिवार वालों को शेयर कर सकते हैं....

Next Article

Exit mobile version