Children’s Day Special Aloo Chips Recipe: बाल दिवस पर बच्चों को खिलाएं घर का बना टेस्टी आलू चिप्स
Children's Day Special Aloo Chips Recipe: बच्चे बाहर का चिप्स खाने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं. ऐसे में अब आप बच्चों के लिए मार्केट का चिप्स छोड़, बाल दिवस पर घर का बना हुआ चिप्स खिला सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में बच्चों के लिए आलू चिप्स बनाने की विधि.
Children’s Day Special Aloo Chips Recipe: बच्चे घर से बाहर जाते ही मार्केट में मिलने वाली चीजें खाने की जिद करने लगते हैं. कुछ ही दिनों में बाल दिवस भी आने वाला है, इस दिन हर स्कूल में तरह-तरह के चिप्स और चॉकलेट बच्चों को मिलते हैं. अगर आप भी बाल दिवस के दिन बच्चों के लिए उनका मनपसंद स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो चिप्स बनाना बेस्ट होगा. बाल दिवस के दिन आप घर पर ही बच्चों को मार्केट जैसा आलू चिप्स बनाकर खिला सकते हैं. आज हम आपको बाल दिवस के खास अवसर पर आलू चिप्स बनाने की रेसिपी बताएंगे.
आलू चिप्स बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- आलू – 4 बड़े
- नमक – स्वादानुसार
- चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
- तेल – तलने के लिए
- पानी – जरूरत अनुसार
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Cake: बाल दिवस पर बनाएं बच्चों का फेवरेट चॉकलेट केक, बिना ओवन के भी बनेगा सॉफ्ट
यह भी पढ़ें: Bread Pizza Recipe For Kids: बच्चे खाएंगे बड़े चाव से, इस तरह बनाएं रंग-बिरंगी सब्जी डालकर ब्रेड पिज्जा
आलू चिप्स बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले आलू को छीलकर बहुत पतले-पतले स्लाइस में काट लें.
- आलू के स्लाइस काटने के बाद इसे ठंडे पानी में 10-15 मिनट तक भिगो दें. अब आलू के कटे हुए स्लाइस को कपड़े या टिशू पेपर से पोंछकर अच्छी तरह सुखा लें.
- अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें. तेल गरम हो जाने के बाद इसे धीमी आंच पर कुरकुरे होने तक तल लें.
- चिप्स तल जाने के बाद इसे टिशू पेपर पर निकालें और इसके ऊपर से नमक और चाट मसाला छिड़कें.
- अब तैयार है घर का बना बच्चों के लिए आलू चिप्स. इसे प्लेट में निकालकर बच्चों को सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Homemade Dry Fruits Chocolate For Kids: घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी ड्राई फ्रूट्स चॉकलेट, बच्चों को आएगा खूब पसंद
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Cup Cake Recipe: बाल दिवस के खास मौके पर बच्चों को दें स्पेशल ट्रीट, बनाएं उनका फेवरेट कप केक
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Snacks Idea: बाल दिवस पर बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये मजेदार स्नैकस, बच्चें हो जाएंगे खुश
